आगरा, 4 मार्च। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं पुलिस आयुक्त प्रीतिन्दर सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आज आगामी होली का त्यौहार व शब-ए-बारात पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं जनपद में सामाजिक/साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के दृष्टिगत् कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों व पुलिस प्रशासन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि इस बार होली व शब-ए-बारात का त्यौहार एक साथ हैं, जिन्हें शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन को विशेष सावधानी व संवेदनशीलता रखनी होगी। बैठक में आगामी होली का त्यौहार 07 मार्च 2023 से प्रारम्भ होकर तीन दिवस तक चलेगा तथा शब-ए-बारात का भी पर्व 07 मार्च 2023 को होने से सभी समुदायों के बीच पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) द्वारा बताया गया कि जनपद में 3205 स्थलों पर होलिका दहन, 06 शोभायात्रा, ताजगंज में एक बड़ा दंगल तथा 06 बड़े मेलों का आयोजन किया जाता है। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में सम्बन्धित विभागों से आगामी त्यौहारों को लेकर तैयारी व कार्य योजना की जानकारी प्राप्त की, तद्क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गयी है, सभी स्टाफ की ड्यूटी नियत की गयी है, जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये, सभी अस्पताल खुले रहें तथा एम्बुलेंस को भी संचालित करते रहें, सभी जगह चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध रहे। होली के त्यौहार के दृष्टिगत् विशेष रूप से ऑख व त्वचा सम्बन्धी बीमारी के बचाव हेतु दवाईयां व डाक्टर्स उपलब्ध रहने चाहिए तथा समस्त मेडिकल स्टाफ सक्रिय रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा कार्यालय में एक कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जाये तथा शिफ्ट में अधिकारियों व कर्मचारियों की 24 घण्टे ड्यूटी सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में उक्त त्यौहार के अवसर पर साफ-सफाई व स्वच्छता का अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई जिला पंचायत राज विभाग व शहरी क्षेत्रों में नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतें द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा। बैठक में जल निगम विभाग द्वारा बताया गया कि सामान्यत सुबह व सायं को विभाग द्वारा जलापूर्ति की जाती है, लेकिन त्यौहारों के दृष्टिगत् सुबह व सायं को आपूर्ति अधिक करने के साथ, दोपहर को भी सभी क्षेत्रों में 02 से 03 घण्टे जलापूर्ति की जायेगी, जिससे आमजन को कोई समस्या न हो। इस पर जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिए कि सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में टीम बनाकर पानी की पाइप लाइन की लीकेज ठीक व मरम्मत की जाये तथा पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित की जाये। बैठक में विद्युत विभाग को निर्देश दिए गये कि सभी विद्युत लाइन व हाईटेंसन लाइन होलिका दहन स्थल पर न हों, ट्रांस्फार्मर के पास कोई होलिका न रखी जाये, इस हेतु टोरंट पावर को टीम गठित कर पेट्रोलिंग कराने तथा खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा त्यौहार पर नकली, मिलावटी खाद्य उत्पादों की बिक्री न होने देने, पुलिस व खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम बनाकर जांच कराने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस आयुक्त द्वारा बताया गया कि होली के दिन सभी प्रकार की शराब की दुकानें बन्द रहेंगी, उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी यह कड़ाई से सुनिश्चित करें कि शराब बन्दी के दिन बैक डोर एंन्ट्री न हो। नकली व जहरीली एवं अनाधिकृत शराब बिक्री न हो। अवैध शराब भट्ठी भी संचालित न हों तथा इस हेतु वृहद जांच अभियान चलायें व लगातार क्षेत्र में भ्रमण पर रहें। उन्होंने शराब पीकर वाहन न चलाने, होली के अवसर पर भड़कीले व अश्लील गाने न चलाने को निर्देशित किया। बैठक में अग्निशमन विभाग द्वारा बताया गया कि 21 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सभी जगह चिन्हित करके लगायी जायेंगी। इस पर पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिए कि त्यौहार के अवसर पर कोई भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी स्टेशन में न रहे, सभी वाहन क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे। बैठक के अन्त में अपर जिलाधिकारी (नगर) द्वारा बताया गया कि कन्ट्रोल रूम की स्थापना करा दी गयी है, जिसमें अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी 24 घण्टे लगायी गयी है तथा कन्ट्रोल नम्बर 2260550 है, जिस पर कोई भी काल करके सूचना दे सकता है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट आनन्द कुमार सिंह, एसपी यातायात अरूण चन्द, मुख्य चिकित्साधिकारी अरूण कुमार श्रीवास्तव एवं समस्त एसीएम व एसडीएम सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।