‘मैं दिल तू धड़कन’ शो के अभिनेता ज़ोहेब सिद्दीकी ने कहा, “पिता का प्रेम, एक अनोखा और निस्वार्थ एहसास है”

Entertainment





मुंबई, नवंबर 2024: शेमारू उमंग के शो ‘मैं दिल तुम धड़कन’ ने अपनी अनोखी कहानी और भावनात्मक जुड़ाव के साथ दर्शकों का दिल जीतने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। इस शो में केशव की भूमिका निभा रहे ज़ोहेब सिद्दीकी ने हाल ही में अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे उन्होंने ऑन-स्क्रीन बेटे कान्हा का किरदार निभाने वाले बाल कलाकार कविश के साथ एक गहरा और सच्चा रिश्ता बना लिया है।

ज़ोहेब सिद्दीकी ने अपने इस अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा, “कविश के साथ ‘मैं दिल तुम धड़कन’ शो के सेट पर लम्बे समय से शूट करते हुए हमने आपस में एक गहरा और सच्चा बॉन्ड बना लिया है। शो की कहानी में जिस प्रकार केशव और वृंदा का अपने बेटे कान्हा के प्रति प्यार देखने को मिलता है वो कहीं न कहीं कैमरे के पीछे भी हमारे बीच बहुत दृढ है। यह एक ऐसा बंधन है, जो अभिनय से परे जाकर हमारे बीच जुड़ गया है और इसे महसूस करना सच में बहुत खास है।”

अपने किरदार केशव से जुड़ते हुए ज़ोहेब ने कहा, “शो में केशव की यात्रा को देखते हुए मैं भी उसके भाव को महसूस कर पाता हूं खासकर तब जब उसे यह पता चलता है कि उसका एक बेटा है और वह उसे वह सारा प्यार देना चाहता है, जिससे वह अब तक वंचित रहा है। भले ही मैंने अपने निजी जीवन में पिता होने का अनुभव नहीं किया है, लेकिन कविश के साथ काम करके मुझे उस प्यार का एक अलग अहसास मिलता है। यह एक अनोखा, निःस्वार्थ प्रेम है, जिसकी तुलना किसी और चीज़ से नहीं की जा सकती। इस रिश्ते ने मुझे प्रेम, ज़िम्मेदारी और अपनेपन के एहसास से परिचित करवाया है, जिसे मैं हमेशा अपने साथ रखूँगा।”

इस खास रिश्ते को देखने और इस अनोखी कहानी का हिस्सा बनने के लिए देखिए ‘मैं दिल तुम धड़कन’ हर, सोमवार से शनिवार, रात 8:30 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर।

-up18News




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *