आगरा, 19 दिसंबर। कालिन्दी विहार कॉलोनी निवासी ताइक्वान्डो खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक शिवम कुमार गुप्ता पिता रवींद्र कुमार गुप्ता ,माँ ग्रहणी लक्ष्मी देवी के सुपुत्र हैं।24 वर्षीय महर्षि परशुराम इं का के कक्षा-09 से कक्षा-12 के पूर्व उदीयमान छात्र रहे हैं। वह 5वीं डान ब्लैक बैल्ट धारक एवं अर्न्तराष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रशिक्षक मास्टर पंकज शर्मा के शिष्य हैं। नेताजी सुभाष राष्ट्रीय इंस्टीट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स पटियाला के बंगलुरू कर्नाटक प्रदेश के ताइक्वान्डो दक्षिण क्षेत्र साई सेंटर में मई-जून 2023 में आयोजित 6 सप्ताह के साई ताइक्वान्डो स्पोर्ट्स कोचिंग प्रमाण पत्र कोर्स में आगरा ,उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग करते हुए सफलता पूर्वक उत्तीर्ण कर लिया है।
उल्लेखनीय है शिवम डॉ बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय के छलेसर स्थित स्पोर्ट्स कैम्पस से बी पी ई एवं बी पी एड कर चुके हैं वर्तमान में सेंट एंड्रयूज़ स्कूल,पीली पोखर शाखा में ताइक्वान्डो प्रशिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।साउथ कोरिया से प्रथम डिग्री ब्लैक बेल्ट धारक व राष्ट्रीय निर्णायक भी हैं। आज दोपहर कालिन्दी विहार स्थित यूनिवर्सल ताइक्वान्डो अकादमी पर जिला ताइक्वान्डो संघ आगरा द्वारा आयोजित सम्मान कार्यक्रम में शिवम् कुमार गुप्ता व उनके मम्मी पापा को फूल मलाएँ पहनाकर एवं प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। सफलता पूर्वक उत्तीर्ण करने पर ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डॉ एम सी शर्मा,सचिव पंकज शर्मा,सीईओ संगीता शर्मा व साथी खिलाड़ियों ने अपनी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दी।