मुंबई (अनिल बेदाग) : सचिन तेंदुलकर द्वारा समर्थित और सेमीकंडक्टर क्षेत्र की अग्रणी कंपनी आरआरपी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को महाराष्ट्र सरकार ने नवी मुंबई में 100 एकड़ ज़मीन आवंटित कर दी है। कंपनी यहां 1.25 लाख वेफ़र प्रति माह क्षमता वाली अत्याधुनिक फ़ैब्रिकेशन सुविधा स्थापित करने जा रही है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने टेक्सास (शेरमेन) स्थित दुनिया की प्रमुख सेमीकंडक्टर कंपनियों में से एक से इस फैब को स्थानांतरित करने के लिए लेटर ऑफ कम्फर्ट सौंपा। उन्होंने कहा, “यह आवंटन महाराष्ट्र को भारत के सेमीकंडक्टर मिशन रोडमैप का केंद्र बना देगा। सरकार बुनियादी ढांचे, नीतिगत सहयोग और कौशल विकास में हर संभव मदद देगी, ताकि यह पहल सफल हो।”
फडणवीस ने आगे जोड़ा कि इस फैसले से न केवल उद्योग का तेज़ी से विस्तार होगा, बल्कि रोज़गार के नए अवसर, मजबूत आपूर्ति श्रृंखला और उच्च-तकनीकी विनिर्माण के क्षेत्र में महाराष्ट्र की अग्रणी स्थिति भी और सुदृढ़ होगी।
कंपनी के अध्यक्ष राजेंद्र चोडनकर ने कहा, “हम मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र सरकार के निरंतर सहयोग के आभारी हैं। यह अधिग्रहण भारत को सेमीकंडक्टर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।”
यह घोषणा ठीक एक साल बाद हुई है जब नवी मुंबई में महाराष्ट्र की पहली ओएसएटी (आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट) सुविधा शुरू की गई थी। अब आरआरपी का यह नया कदम न केवल कंपनी के लिए बल्कि पूरे भारत के लिए वैश्विक सेमीकंडक्टर मूल्य श्रृंखला में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने वाला साबित होगा।
-up18News