महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची, 22 उम्मीदवारों के नामों का एलान

Politics





भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है। इसमें कुल 22 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए सबसे पहले 99 प्रत्याशियों के नाम घोषित किया गया था। इस तरह से भाजपा ने राज्य में अब तक कुल 121 प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है। भाजपा की दूसरी सूची में 22 उम्मीदवारों में सिर्फ एक महिला उम्मीदवार का नाम शामिल हैं। नासिक मध्य से पार्टी ने देवयानी सुहास फरांदे को टिकट दिया है।

भाजपा ने धुले ग्रामीण विधानसभा सीट से राम भदाणे, मलकापुर से चैनसुख मदनलाल संचेती, अकोट से प्रकाश गुणवंतराव भारसाकले, अकोला पश्चिम विजय कमलकिशोर अग्रवाल, वाशिम श्याम रामचरणजी खोडे, मेलघाट से केवलराम तुलसीराम काले गढ़चिरौली से मिलींद रामजी नरोटे, राजुरा से देवराव विठोबा भोंगले, ब्रह्मपुरी से कृष्णलाल बाजीराव सहारे, वरोरा से करण संजय देवतले और नासिक मध्य सीट से देवयानी सुहास फरांदे को उम्मीदवार बनाया गया है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक सबसे अधिक कैंडिडेट का ऐलान बीजेपी ने किया है। एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने 45 और अजित पवार की एनसीपी ने पहली और दूसरी लिस्ट में क्रमश: 38 और सात नामों को मिलाकर कुल 45 कैंडिडेट घोषित किए हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 अक्टूबर को बीजेपी ने 99 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी। इनमें 6 सीटें एसटी और 4 सीटें एससी के लिए थीं। वहीं, 13 सीटों पर महिलाओं को टिकट दिया गया था।महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे, जबकि विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *