महराजगंज: गूगल मैप ने दिया धोखा, अधूरे फ्लाईओवर के ऊपर पहुंची कार, पुल से नीचे लटकी

स्थानीय समाचार





महराजगंज: गूगल मैप के जरिए रास्ता तय करने की कोशिश करना एक युवक को फिर भारी पड़ गया है। गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग के भैया फरेंदा में गूगल मैप के सहारे फर्राटा भर रही एक कार निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर चढ़ गई। आगे पुल अधूरा होने की जानकारी जब तक चालक को लगती कार हादसे का शिकार होकर पुल से नीचे की ओर लटक चुकी थी। गनीमत रही कि हादसे में कार सवार बाल-बाल बच गए।

इसमें कार्यदायी संस्था की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। अर्धनिर्मित फ्लाईओवर मार्ग न तो बंद किया गया था और न ही डायवर्जन लगाए गए थे। घटना रविवार की देर रात एक बजे की बताई जा रही है। सूचना पर मौके पर पहुंची टीम जांच-पड़ताल में जुट गई। कार में सिर्फ चालक ही मौजूद होने की बात सामने आई है। वह घटना के बाद मौके पर नहीं मिला है।

लखनऊ का रहने वाला एक युवक कार से गोरखपुर होते हुए नेपाल के लिए जा रहा था। गूगल मैप के निर्देशों का पालन करते हुए वह तेज रफ्तार से फर्राटा भर रहा था। जैसे ही वह फरेंदा थाना क्षेत्र के भैया फरेंदा निर्माणाधीन फ्लाईओवर के करीब पहुंचा कि मार्ग पर डायवर्जन नहीं लगाए जाने की वजह से वह सीधे ब्रिज पर चढ़ गया। अचानक ब्रिज के दूसरे छोर पर मार्ग नहीं होने से अनियंत्रित होकर चालक ने ब्रेक मारी और ब्रिज के ही आखिरी छोर पर कार लटक गई।

रात के सन्नाटे में इतना बड़ा हादसा होने की सूचना पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस भी बचाव में जुट गई। हालांकि हादसे के बाद कार में सवार चालक किसी तरह बाहर निकल गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माण स्थल पर न तो पर्याप्त साइन बोर्ड लगाए गए हैं और ना ही डायवर्जन के लिए स्पष्ट निर्देश हैं। गूगल मैप के सहारे यात्रा करना भी कितना खतरनाक साबित हो सकता है? इस तरह की घटनाओं से देखा जा सकता है।

फरेंदा थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। कार चालक को मामूली चोट आई है। हालांकि वह मौके पर मिला नहीं था। घटना के बाद वह किसी तरह कार से निकलकर वह कहीं जा चुका था। अन्य किसी के भी कार में मौजूद होने या घायल होने की सूचना नहीं है। बाकी मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

-साभार सहित




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *