दर्जनभर झांकी एवं बैंड का किया गया प्रदर्शन, काली अखाड़ा बना आकर्षण का केंद्र
कासगंज। शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन शहर में अग्रवाल सभा द्वारा महाराजा अग्रसेन की शोभा यात्रा निकाली गई। इससे पूर्व समाज के बंधुओं ने हवन यज्ञ में आहुति देकर विश्व कल्याण की कामना की।
अग्रसेन महाराज शोभायात्रा का शुभारंभ पालिका अध्यक्ष रजनी साहू ने महाराज की आरती उतार कर किया। सोरों गेट अग्रवाल धर्मशाला से प्रारंभ हुई शोभा यात्रा शहर के मोहल्ला जय जय राम, गली पल्लेदार, बड़ी होली, मीना मार्केट, तहसील रोड, सूत की मंडी, गली पचोरियान, बाराद्वारी होते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से निकली। समाज बंधुओं ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर महाराजा अग्रसेन की आरती उतारी। शोभायात्रा में दो दर्जन झांकियों का प्रदर्शन किया गया। बैंड बाजों की धुन पर युवा थिरक रहे थे।काली अखाड़ा लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा। शोभायात्रा में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विवेक बंसल, मुख्य मेला प्रबंधक बॉबी अग्रवाल, महामंत्री राहुल अग्रवाल, संरक्षक अखिलेश अग्रवाल, प्रदीप सीए, दीपक अग्रवा, मयंक मित्तल, झिलमिल अग्रवाल, पालिका अध्यक्ष रजनी साहू, राजवीर साहू, नैना अग्रवाल, अंकिश अग्रवाल, कुमकुम अग्रवाल, रीता अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।