लखनऊ। राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शनिवार को उत्तर प्रदेश प्रीमियर टी20 लीग का फाइनल मुकाबला शुरू हो गया। रोमांच से भरपूर इस निर्णायक जंग में काशी रुद्रास और मेरठ मावेरिक्स आमने-सामने हैं।
फाइनल मैच के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वहीं बीसीसीआई के वरिष्ठ पदाधिकारी और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला भी कार्यक्रम में शरीक हुए।
गौरतलब है कि, इससे पहले दोनों टीमें क्वालीफायर-1 में भिड़ी थीं, जहां काशी रुद्रास ने मेरठ मावेरिक्स को महज पांच रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। उस मुकाबले में काशी रुद्रास ने 167 रन का सफलतापूर्वक बचाव किया था।