आगरा, 2 अप्रैल। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए आज बाई का बाज़ार सिकंदरा, राधा नगर , सिकंदरा, और के के नगर कॉलोनी,सिकंदरा में नुक्कड़ नाटकों आयोजन किया गया। जिसमें संस्कार भारती नाट्य केंद्र आगरा के कलाकारों ने चन्द्र शेखर बहावर् के लेखक और निर्देशन में चन्द्र शेखर बहावर्, सुरेंद्र पिप्पल, वाणी सक्सेना,दिव्यांश मिश्रा, ओंकार गुप्ता, माही वर्मा, लक्ष्य और रूपेश कुमार ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि मतदान से ही देश का भविष्य तय होता है।मतदान दिवस को लोग अक्सर छुट्टी का दिन मानकर आनंद उठाते हैं। पिकनिक मनाने बाहर चले जाते हैं। वोट देना उनकी प्राथमिकता में नहीं होता है जबकि लोकतंत्र के इस महापर्व में सबको सहभागिता करनी चाहिए। 7 मई को आगरा में मतदान होना है। लोकतंत्र के इस महापर्व में सबको सभी को सहभागिता निभाई चाहिए। सभी से आह्वान किया कि जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं वह मतदान अवश्य करें और जो बच्चे 18 वर्ष से कम आयु के हैं उनको अपने माता-पिता को मतदान के प्रति प्रेरित करने को कहा गया। सभी ने मतदान करने की शपथ ली। इस दौरान क्षेत्रीय नागरिक डॉ रोविन सिंह, नीरू जादोन, गिरिराज सिंह आदि उपस्थित थे।