डिफेंस कॉलोनी में निशुल्क सिलाई कैंप में मशीन वितरित कीं

Religion/ Spirituality/ Culture उत्तर प्रदेश

आगरा, 30 अक्टूबर।  डिफेंस कॉलोनी यूथ वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आज निःशुल्क महिला सिलाई कैंप का समापन किया गया। यूथ वेलफेयर सोसाइटी हर साल अपने क्षेत्र की महिलाओं के लिए एक माह निःशुल्क सलाई कैंप का आयोजन करती है । जिसमें क्षेत्र की महिलाओं को आत्म निर्भर और अपना रोज़गार चलाने के लिए हर साल एक माह का निःशुल्क सिलाई कैंप का आयोजन कराती है ।इस बार भी लगभग इस कैंप में 100 से ज़्यादा महिलाओं ने प्रतिभाग किया है ।यूथ वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सभी महिलाओं को नि शुल्क सिलाई किट एवं सर्टिफ़िकेट प्रदान किया जाते हैं । इस कैंप में निःशुल्क कोचिंग श्रीमती सुखद जीवन सोई द्वारा सभी महिलाओं को फ़्री में प्रशिक्षण दिया जाता है। श्रीमती सोई का कहना है कि क्षेत्र की सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सोसायटी का एक छोटा सा प्रयास है।
इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष  राजीव सोई ने बताया कि इस बार कैंप में प्रतिभाग करने वाली उत्कृष्ट महिलाओं को सोसाइटी की ओर से फ़्री में सिलाई मशीन भी प्रदान की जाती है ।इस बार इस काम में 4 महिलाओं को निःशुल्क सिलाई मशीन प्रदान की। मशीन प्राप्त करने वाली महिलाओं के नाम 1-दामिनी 2-नीलम शर्मा 3- मुस्कान वंशकार 4- रितु कुशवाह हैं। सोसायटी के उपाध्यक्ष विवेक उपाध्याय एवं , शिव सिंह , ज्ञानेंद्र यादव, सभी ने महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान की।
इस कैंप के आयोजन और सोसायटी के सचिव बंटी यादव ने बताया कि अगले साल भी इसी तरह से नि शुल्क सिलाई कैंप का आयोजन सोसायटी द्वारा कराया जाएगा इस अवसर पर सोसाइटी के संगठन मंत्री राजू चौहान ने सभी का धन्यवाद  ज्ञापित किया । इस अवसर पर सोसाइटी के अन्य मेम्बर देविंदर शर्मा ,अमित दीक्षित , बिपन यादव सुरेंद्र सिंह ,कृष्ण मुरारी शर्मा, देवेश यादव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *