मुंबई (अनिल बेदाग)। भारत में क्रिएटिव एजुकेशन को नई दिशा देते हुए माया एकेडमी ऑफ एडवांस्ड क्रिएटिविटी (मैक) ने अपने छात्रों के लिए दो विशेष इंडस्ट्री-कोलैबोरेटेड एकेडमिक प्रोग्राम्स—करियर एक्स और क्रिएटर एक्स—लॉन्च किए हैं। एनीमेशन, वीएफएक्स, गेमिंग और डिजिटल कंटेंट जैसे तेजी से उभरते क्षेत्रों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए ये प्रोग्राम्स छात्रों को फ्यूचर-रेडी स्किल्स से लैस करने पर केंद्रित हैं।
मैक के ये नए प्रोग्राम्स मल्टी-लेवल और लेयर्ड लर्निंग स्ट्रक्चर पर आधारित हैं, जिनमें फाउंडेशनल नॉलेज, स्पेशलाइजेशन और एडवांस्ड करियर पाथवे का संतुलित समावेश किया गया है। खास बात यह है कि मैक ने 13 से अधिक प्रतिष्ठित इंडस्ट्री नॉलेज पार्टनर्स और ग्लोबल ब्रांड कैनन के सहयोग से इन कोर्सेस को डिजाइन किया है, ताकि छात्रों को रियल-वर्ल्ड वर्कफ़्लो और प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस मिल सके।
इस मौके पर एप्टेक लिमिटेड के चीफ बिज़नेस ऑफिसर संदीप वेलिंग ने कहा, “आज की इंडस्ट्री ऐसे क्रिएटर्स चाहती है जो तकनीकी रूप से मजबूत हों और पहले दिन से ही योगदान दे सकें। करियर एक्स और क्रिएटर एक्स इसी सोच का परिणाम हैं।”
वहीं, एप्टेक के ईवीपी अबीर आइच ने कहा, “मैक के सिल्वर जुबली वर्ष में लॉन्च हुए ये नए लर्निंग पाथवेज़ भारत में क्रिएटिव एजुकेशन के भविष्य को नई परिभाषा देते हैं।”
करियर एक्स प्रोग्राम छात्रों को हाई-ग्रोथ जॉब्स के लिए तैयार करता है, जबकि क्रिएटर एक्स उभरते स्टोरीटेलर्स को आत्मनिर्भर और प्रोडक्शन-रेडी क्रिएटर्स बनने का अवसर देता है। इन दोनों पहलों के जरिए मैक ने एक बार फिर यह साबित किया है कि इंडस्ट्री और शिक्षा के बीच सेतु बनाना ही उसका सबसे बड़ा सामर्थ्य है।
