आगरा। गुरुवार शाम ताजमहल में अचानक रौनक बढ़ गई जब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बिना किसी प्रोटोकॉल या सुरक्षा घेरे के स्मारक पहुंचे। टीम के कप्तान केन विलियमसन, कोच और पूर्व खिलाड़ियों समेत लगभग 23 सदस्यीय दल ने विश्वप्रसिद्ध ताजमहल का दीदार किया।
ताज की बारीक नक्काशी और स्थापत्य कला देखकर विलियमसन मोहित हो गए। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि जादू है। इसके हर पत्थर में कला और प्रेम की कहानी है।” टीम के कोच और खिलाड़ियों ने भी ताजमहल की खूबसूरती की जमकर तारीफ की और स्मृति के रूप में कई तस्वीरें खिंचवाईं।
आगरा में रात, बाजारों में सुबह की चहल-पहल
न्यूजीलैंड टीम का दल रात में हावर्ड प्लाज़ा होटल में रुका। शुक्रवार सुबह खिलाड़ियों ने आगरा की गलियों का रुख किया और स्थानीय बाजारों में घूमते नजर आए। उन्होंने ताजमहल की तर्ज पर बने हस्तशिल्प और मिनिएचर मॉडल्स खरीदे।
खिलाड़ियों ने कहा कि भले ताजमहल मशीनों से नहीं बना था, लेकिन उसका हुनर आज भी स्थानीय कलाकारों के हाथों में जिंदा है। उन्होंने आगरा की मेहमाननवाजी और अपनापन की सराहना करते हुए कहा कि यहां बिताया गया समय उनके लिए यादगार अनुभव रहा।
यादों में कैद हुआ आगरा का सफर
टीम के सभी सदस्यों ने ताजमहल और आगरा भ्रमण के दौरान कई तस्वीरें लीं। कुछ खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर भी ताजमहल की तस्वीरें साझा कीं, जिन पर फैन्स ने जमकर प्यार लुटाया। कई खिलाड़ियों ने कहा कि ताजमहल देखने का यह अनुभव उनकी भारत यात्रा का सबसे खूबसूरत पल रहा।
बिना सुरक्षा के दौरे ने उठाए सवाल
विदेशी खिलाड़ियों का इस तरह बिना किसी प्रोटोकॉल या सुरक्षा बंदोबस्त के आगरा घूमना अब चर्चा का विषय बना हुआ है। सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की मौजूदगी में स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहना चाहिए था।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जनवरी 2026 में होने वाली वनडे सीरीज से पहले इन खिलाड़ियों का यह व्यक्तिगत दौरा यह सवाल भी खड़ा करता है कि वे यहां आधिकारिक यात्रा पर थे या केवल निजी भ्रमण पर। जो भी हो, कीवी खिलाड़ियों के लिए ताजमहल की यह शाम भारत यात्रा का सबसे दिलकश पड़ाव साबित हुई।
साभार – मीडिया रिपोर्ट्स