लोकपाल मनरेगा जनपद आगरा को शासन द्वारा सीयूजी नंबर हुआ आवंटित

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा-30.08.2024/ लोकपाल मनरेगा रवि कुमार गर्ग सहित प्रदेश के नव नियुक्त लोकपालो का प्रशिक्षण कार्यक्रम लखनऊ स्थित जवाहर भवन में ग्राम्य विकास विभाग में हुआ। जिसमें विषय विशेषज्ञों ने तकनीकी व बारीकियो से अवगत कराया। कार्यक्रम में मनरेगा लोकपालों को ग्राम्य विकास विभाग द्वारा सीयूजी नंबर आवंटित किया गया, जिसमें आगरा के लोकपाल रवि कुमार गर्ग को मोबाइल नंबर 7275554171 और ईमेल आईडी lokpalmgnregaagra@gmail.com आवंटित किया गया । लोकपाल रवि कुमार ने सभी से उक्त मोबाइल नंबर पर मनरेगा से जुड़ी भ्रष्टाचार की समस्या के सम्बन्ध में शिकायत व संपर्क करने हेतु अपील की है और कहा है कि जिले में मनरेगा में किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार, अनियमितता, मजदूरी का भुगतान, बेरोजगारी भत्ता अधिकारियो व जिम्बेदार लोगों द्वारा मनमानी इत्यादि से सम्बंधित शिकायतों से जनपद वासियो का समाधान करने के लिए ट्रेनिंग प्रदान की गयी, जिससे शिकायतों के गुणवत्ता पूर्ण निवारण में निर्णायक भूमिका निभाई जा सकेगी। लोकपाल रवि कुमार ने बताया कि किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दास्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *