एलजी वीके सक्सेना ने कहा, मैं लोगों को भरोसा देता हूं कि दिल्ली की सरकार जेल से नहीं चलेगी

Politics

जेल से सरकार चलाने के AAP के दावे पर उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने टाइम्स नाउ समिट 2024 में बुधवार को बड़ी बात कही। उनसे जब यह पूछा कि क्या दिल्ली की सरकार जेल से चलेगी?

इस सवाल पर एलजी ने कहा कि ‘मैं लोगों को भरोसा देता हूं कि दिल्ली की सरकार जेल से नहीं चलेगी।’ कार्यक्रम के पहले दिन एलजी ने देश में हर क्षेत्र में हो रही तरक्की का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत तेजी से विकास कर रहा है। विकास की यह यात्रा आगे बढ़ती रहेगी। भारत को अब रोका नहीं जा सकता।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उप राज्यपाल ने कहा कि पीएम देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने पर काम कर रहे हैं। एलजी ने जन धन योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि देश में इसके तहत 50 करोड़ बैंक खाते खुले और 50 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास अपने मोबाइल फोन हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाला मामले में 28 मार्च तक ED की रिमांड में हैं। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही दिल्ली में सियासी घमासान तेज है। एक तरफ आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के नेता अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर हल्लाबोल कर रहे हैं।

दरअसल,  सीएम अरविंद केजरीवाल ने अबतक अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है। वह ईडी की कस्टडी से ही दिल्ली की सरकार चला रहे हैं। वह अब तक अपने मंत्रियों को दो निर्देश भी जारी कर चुके हैं। ऐसे में हर किसी के मन में एक सवाल उठ रहा है। क्या दिल्ली की सरकार ऐसे ही जेल से चलती रहेगी? दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने इसका साफ-साफ जवाब दे दिया है।

टाइम्स नाऊ के समिट में दिल्ली के एलजी ने कहा, ‘मैं दिल्ली की जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि दिल्ली की सरकार जेल से नहीं चलेगी।’

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *