लक्ष्मीनरायन बघेल किसान नेता

Press Release उत्तर प्रदेश

सेवा में श्रीमान् मुख्यमंत्री , कृषिमंत्री महोदय उप्र लखनऊ

विषय –  वर्ष 2025-26 के लिये निर्धारित आलू बीज की दरें घटाने के संबंध में

महोदय, निवेदन है कि वर्ष 2025-26 में आलू बीज विक्रय दर का निर्धारण शासन द्वारा जो किया गया है ,वह बहुत ज्यादा है। इसमें प्रथम श्रेणी के आलू बीज की कीमत 3715 रुपये प्रति कुंतल रखी गयी है।जोकि आलू किसानों की कमर तोड़ने वाली है। इस साल किसानों को आलू फसल के उचित दाम नहीं मिल पाये हैं। जिसके कारण पहले से ही आलू उत्पादक किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। इतना महंगा बीज खरीदने की स्थिति में उप्र का किसान बिल्कुल नहीं है।  फिलहाल आलू का बाजार मूल्य केवल 12-13 रुपये के आसपास है। उसी के अनुपात में आलू बीज की कीमत रखी जाए।

महोदय शासन में बैठे अधिकारी आलू किसानों के हितैषी  बिल्कुल भी नहीं हैं। पहले से पिटे हुए किसान को जड़ से उजाड़ने में ये लगे हुये हैं। किसान को कई साल से उसकी फसल का अच्छा दाम नहीं मिल पा रहा है। ऊपर से महंगे बीज और खाद एवं सूक्ष्म तत्व खरीदकर किसान की कमर ही टूट जाएगी। आपसे निवेदन है कि आलू बीज के साथ ही खाद और सूक्ष्म तत्वों के दामों में कमी की जाए। आलू किसानों को बीज की उपलब्धता सुगमता के साथ करायी जाए। महोदय आगरा प्रदेश का सर्वाधिक आलू उत्पादक जिला है। यहां कुफरी बहार 3797 प्रजाति के आलू बीज का आवंटन कम से कम एक हजार कुंतल और बढ़ाया जाए।

आगरा के सींगना स्थित आलू बीज उत्पादन केंद्र पर आलू के बीज की इस बार बेकदरी की गयी है। आगरा के निजी कोल्ड स्टोर में रखे गये आलू बीज का आवंटन हमें न किया जाए।क्योंकि इस बीज के खराब होने का डर है। इस आलू बीज को निजी कोल्ड स्टोर में रखने पर जो राजस्व का घाटा हुआ है, उसकी भरपाई जिम्मेदार अधिकारियों से की जाए। सींगना कृषि फार्म में हुई आलू बीज की बर्बादी के लिये जांच में दोषी पाये गये अधिकारियों के विरुद्ध जल्द सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। आलू बीज के नाम पर हमारे साथ कोई धोखाधड़ी न की जाए। बीज को छांट-बीनकर और सुखाकर ही किसानों को पूरी तौल के साथ दिया जाए।

निवेदन है कि आगरा और अलीगढ़ मंडल प्रदेश के सर्वाधिक आलू उत्पादक मंडल हैं। यहां के आलू किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। ऊपर से कोल्ड स्टोर का भाड़ा किसानों का दम निकाल दे रहा है। सरकार से निवेदन है कोल्ड स्टोर के व्यापारियों के बजाए आलू किसानों को कोल्ड स्टोर के भाड़े में सब्सिडी सीधे दी जाए। आलू किसानों को एयर फैसिलिटी प्रदान की जाए, जिससे कि वे देश के विभिन्न प्रांतों के अलावा आसपास के देशों में भी आलू बेचकर फसल का उचित मूल्य प्राप्त कर सकें। आगरा में आलू लैब की स्थापना शीघ्रातिशीघ्र की जाए।

महोदय आलू किसानों की मांगों पर सम्यक विचार करते हुए कृत कार्यवाही से हमें भी अवगत कराया जाए।

 

प्रार्थी

लक्ष्मीनरायन बघेल

प्रदेश सचिव ताजसिटी आलू  उत्पादक समिति (रजि.)

मो. 9412810833 

नि. हिरनेर नवादाखेड़ा, शमसाबाद, आगरा

दि. 30.9. 2025

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *