आगरा, 22 मई। प्रधानाचार्य, राजकीय चर्म संस्थान डा0 एस0एच0 अब्बास ने अवगत कराया है कि जनपद में स्थापित राजकीय चर्म संस्थान, नुनिहाई, आगरा एवं बी0टी0ई0 के नियंत्रणाधीन समस्त राजकीय/अनुदानित एवं निजी पॉलीटेकनिक में विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिये होने वाली पॉलीटेकनिक यू0पी0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023 (जेईई) में शामिल होने के लिये विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन जेईईसीयूपी की वेबसाइट www.jeecup.admissions.nic.in पर 01.05.2023 तक कर सकते थे, परिषद द्वारा व्यापक लोकहित में आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 01.05.2023 को बढ़ाते हुये 25.05.2023 निर्धारित की गयी है, विद्यार्थी के पास ऑनलाइन आवेदन का मौका है। आगे उन्होंने बताया है कि जेईई के जरिये जनपद में स्थित राजकीय चर्म संस्थान में तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश होगें। प्रवेश हेतु जेईईसीयूपी की वेबसाइट www.jeecup.admissions.nic.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड किये जा सकेंगें। प्रवेश परीक्षा 20-30 जून, 2023 तक जनपद के विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित होनी प्रस्तावित है, जो विद्यार्थी हाईस्कूल/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण एवं आयुसीमा 14 वर्ष हो, वे प्रवेश परीक्षा में शामिल होकर अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं।
प्रधानाचार्य, राजकीय चर्म संस्थान ने यह भी अवगत कराया है कि संस्था में लेदर टेक्नोलोजी (टैनिंग), लेदर टेक्नोलोजी फुटवियर (कैड) एवं कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0 में प्रवेश पाया जा सकता है। कालेज में विद्यार्थियों को लाइब्रेरी, बैडमिंटन कोर्ट आदि की सुविधा उपलब्ध हैं। संस्था में संचालित पाठ्यक्रमों में शत-प्रतिशत प्लेसमेंट की सुविधा के चलते अधिकांश विद्यार्थी अच्छी कंपनियों में कार्यरत हैं एवं अपनी स्वयं की इकाई स्थापित किये हुये है। उ0प्र0 सरकार द्वारा संस्था में अध्ययनरत पात्र छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति सुविधा अनुमन्य है।