लालू प्रसाद यादव ने कहा, हेमंत सोरेन को प्रताड़ित कर रही है तानाशाह सरकार

Politics

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पड़ोसी राज्य झारखंड के राजनीतिक घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार पर हेमंत सोरेन की सरकार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने ट्विटर पर कहा, “झारखंड की लोकप्रिय सरकार के जनप्रिय आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को केंद्र की तानाशाह सरकार प्रताड़ित कर रही है. भाजपा के यह घिनौने हथकंडे अल्प समय के लिए परेशान तो कर सकते हैं पर पिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और हाशियों पर रहने वाले समूहों के संकल्प और महत्वाकांक्षाओं को पराजित नहीं कर सकते.

भाजपा का डर जग-ज़ाहिर है और जनता भी यह बात अब समझ चुकी है. हम मजबूती से हेमंत के साथ हैं.” राष्ट्रीय जनता दल झारखंड में सत्तारूढ़ झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) की सहयोगी पार्टी है.

इससे पहले झारखंड के निवर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर सुनियोजित तरीके से गिरफ़्तार करने का आरोप लगाया था.

उन्होंने दावा किया है कि उन्हें एक ऐसे मामले में अरेस्ट किया गया है, जो उनसे जुड़ा हुआ ही नहीं है.

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *