खेत में काम करते समय श्रमिक दंपति की आकाशीय बिजली से मौत, चार बच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़

Crime उत्तर प्रदेश

खेत में काम करते समय श्रमिक दंपति की आकाशीय बिजली से मौत, चार बच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़

आकाशीय बिजली गिरने से मृत हरि सिंह और उनकी पत्नी कांति देवी के फाइल फोटो।

-चित्राहाट क्षेत्र के पई गांव में दिल दहला देने वाली घटना, गांव में पसरा मातम

जैतपुर (आगरा)। आगरा जनपद के थाना चित्राहाट क्षेत्र के गांव पई में मंगलवार शाम एक हृदय विदारक घटना में आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दंपति खेत में मूंग की फसल काटने का कार्य कर रहा था। जानकारी के मुताबिक, हरि सिंह (45) पुत्र डालचंद और उनकी पत्नी कांति देवी (42) गांव पई निवासी हैं। यह दंपति गांव के ही एक किसान के खेत में मजदूरी पर गए थे, जहां वे मूंग की फसल काट रहे थे। इसी दौरान मौसम अचानक बदला और तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली दंपति पर आ गिरी।

बिजली गिरने से दोनों बुरी तरह झुलस गए और घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। तेज आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो वहां का दृश्य देख स्तब्ध रह गए। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया।

मृतक दंपति अपने पीछे चार बच्चों को बेसहारा छोड़ गए हैं। बड़ी बेटी सोनम की कुछ दिन पहले ही शादी हुई थी, जबकि तीन बेटे  सोमराज (16), संगम (15) और प्रशांत (12) अब माता-पिता की छाया से वंचित हो गए हैं। बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। यह हादसा क्षेत्रवासियों को गहरे आघात दे गया है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक परिवार अत्यंत गरीब था और खेतों में मजदूरी कर जीवन यापन करता था। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। हर आंख नम है और हर दिल द्रवित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *