
आगरा, 25 दिसम्बर। ‘भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी का जन्म शताब्दी वर्ष दिनाक 25 12 2024 से 25 12.2025 को होने के फलस्वरूप क्षेत्रीय खेल कार्यालय, एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा में पं०दीनदयाल जिला स्तरीय जूनियर बालक/बालिका वर्ग में जिला स्तरीय जूनियर बालक/बालिका एथलेटिक्स एवं बालक वर्ग फुटबाल व कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज प्रतियोगिताओं का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम अनिल कुमार, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, आगरा मण्डल एवं सुनील चन्द्र जोशी सेवानिवृत्त क्रीडाधिकारी द्वारा किया गया।
जिला स्तरीय जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता का परिणाम- जिला स्तरीय जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता में 08 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पहला सेमीफाइनल मैच स्टेडियम ए बनाम जे.डी.एम जूनियर स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम ए 3-1 से विजयी रही। दूसरा सेमीफाइनल मैच केवी न०-3 बनाम स्टेडियम बी के मध्य खेला गया जिसमें जिसमें के.बी. न0-3 विजयी रही। प्रतियोगिता का फाइनल स्टेडियम-ए बनाम के.बी. न०-3 के मध्य खेला गया जिसमें के.बी. न०-3 2-1 से विजयी रही। निर्णायक – मनोज गांधी, तेजपाल सक्सेना, जितेन्द्र सिंह, विजय पाठक, संदीप यादव, विवेक यादव, सिद्वार्थ कुमार, विलियम्, योगेश वर्मा, रूद।
जिला स्तरीय जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता का परिणाम- 92 कि.ग्रा. में ज्ञानेन्द्र को स्वर्ण, गजेन्द्र को रजत मिला। 97 कि.ग्रा. में आतिफ को स्वर्ण, पिन्टू को रजत पदक मिला। निर्णायक – नेत्रपाल सिंह चाहर, नरेश पारस, पुष्पेन्द्र सिंह, श्री कृष्णा चाहर, सुमन्त पहलवान, एम०डी०खान, बबलू, हरेन्द्र, दुर्गेश, हेमेन्द्र। इनके अलावा एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं भी हुईं।
