माफिया मुख्तार अंसारी के शव को गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। मुख्तार के जनाजे में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। मुख्तार के समर्थक मिट्टी देना चाहते थे। बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने पर कुछ लोगों को रोक दिया गया। इस दौरान मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी और डीएम के बीच तीखी नोंकझोंक हुई, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वायरल हो रहे वीडियो में अफजाल अंसारी डीएम से कहा रहे हैं कि ये आपकी कृपा पर नहीं है कि आप तय करें कि ये लोग ही मिट्टी देंगे। इस पर डीएम की तरफ से कहा गया कि मैं जिलाधिकारी हूं। आपने परमिशन नहीं ली है। हम विधिक कार्रवाई करेंगे। इस पर सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि आप कुछ भी हों, मिट्टी देने के लिए या अपने धार्मिक प्रायोजन के लिए किसी परमिशन की जरूरत नहीं है। दुनिया में कहीं इसके लिए परमिशन नहीं ली जाती है।
इस दौरान डीएम ने अफजाल अंसारी से कहा कि, गाजीपुर में धारा 144 लागू की गयी है। तब सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि धारा-144 में भी अंतिम संस्कार के लिए परमिशन नहीं लेनी होती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर तरह तरह की प्रतिक्रयाएं आ रहीं हैं।
बड़ी संख्या में पहुंचे थे लोग
गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित मुख्तार अंसारी के घर शव पहुंचने के बाद बड़ी संख्या में लोग वहां पर जुटे थे। इस दौरान पुलिस—प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर निगरानी के इंतजाम कर रखे थे। भीड़ को संभालने के लिए डीएम, एसपी समेत जिले के सभी बड़े अधिकारी, पुलिस फोर्स और अद्धसैनिक बलों के जवान रात से ही मुस्तैद थे।
-एजेंसी