बिजनौर के पास किसान एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी, आठ कोच अलग होकर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, 13 कोच रह गए रेल ट्रैक पर

State's

बिजनौर। फिरोजपुर से धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस डाउन ट्रेन स्योहारा थाना क्षेत्र के रायपुर रेलवे फाटक के पास रविवार को दो धड़ो में बंट गई। ट्रेन में कुल 21 कोच थे। 8 कोच टूटकर स्योहारा रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। बाकी रायपुर के पास रुक गए । घटना का पता लगते ही रेल विभाग में हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस प्रशासन और रेल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। किसी तरह रायपुर फाटक के पास रुके सभी डिब्बों को पावर से खींचकर स्योहारा रेलवे स्टेशन पर ले जाया गया। स्योहारा रेलवे स्टेशन पर सभी डिब्बों को जोड़कर चालू करने का प्रयास किया जा रहा है।

बता दें कि रविवार को किसान एक्सप्रेस (13307) दो हिस्सों में बंट गई। इसके चलते ट्रेन की 13 कोच 4 किलोमीटर आगे चले गए और बाकी के 8 डिब्बे पीछे ही छूट गए। ये हादसा मुरादाबाद के आगे स्योहारा और धामपुर रेलवे स्टेशन के बीच घटा, जब ट्रेन झारखंड के धनबाद से फिरोजपुर की तरफ जा रही थी।

रिपोर्ट के मुताबिक S3 और S4 कोच को जोड़ने वाली कपलिंग अचानक टूट गई, जिसके वजह से ट्रेन दो हिस्सों में बट गई। हालांकि, गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी भी पैसेंजर को चोट नहीं आई। लेकिन घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसके बाद आनन-फानन में रेलवे के अधिकारियों को सूचित किया गया। रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और 3 घंटे बाद ट्रैक को बहाल किया गया।

बिजनौर रेल हादसे पर अधिकारियों के बयान

मामले पर SSP धर्म सिंह मार्छाल ने बताया-“टेक्निकल फाल्ट की वजह से ट्रेन की कुछ बोगियां इंजन और कोच से अलग हो गई। हादसे के समय ट्रेन की स्पीड 80 से 90 किलोमीटर के आस-पास थी। वहीं मुरादाबाद रेल डिवीजन के सीनियर DCM आदित्य गुप्ता ने बताया-“कपलर की जांच की, जिसमें पता लगाने की कोशिश की जाएगी की किसी मटेरियल डिफेक्ट की वजह से टूट गया या फिर इसकी पीछे कोई और वजह रही।”

ट्रेन पर मौजूद लोगों ने किया हंगामा

रिपोर्ट के मुताबिक घटना के वक्त ज्यादातर लोग सो रहे थे। पैसेंजर ने हादसे के बाद हंगामा करना शुरू कर दिया। ट्रेन पर बहुत सारे स्टूडेंट भी थे, जो यूपी के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस भर्ती परीक्षा देकर वापस लौट रहे थे या जा रहे थे। हालांकि, स्थिति को किसी तरह संभाल लिया और वैन और बसों की मदद से अभ्यर्थियों को भेजा गया।

साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *