जूनियर वर्ग में खेरागढ़ और सीनियर वर्ग में बिचपुरी विजेता रहा

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा,12 जनवरी। दो दिवसीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग 2024  में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में आज पहले राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस पर सभी खिलाड़ी बच्चों को लखनऊ से पहले मुख्यमंत्री की फिर उसके बाद नासिक से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एलईडी पर सजीव प्रसारण दिखाया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल थे। इसके बाद प्रतियोगिता विभिन्न वर्गों में शुरू हुई वेटलिफ्टिंग में सब जूनियर वर्ग में 55 किलोग्राम वर्ग में मनोज कुशवाहा पहले स्थान पर ,अमित दूसरे स्थान पर, 61 किलोग्राम में पहले स्थान पर कन्हैया दूसरे स्थान पर, जूनियर 55 किलोग्राम में लव कुश पहले स्थान पर ,दीपेश दूसरे स्थान पर ,73 किलोग्राम भार वर्ग में विष्णु पहले स्थान पर ,मनीष दूसरे स्थान पर ,सीनियर 55 किलोग्राम में अभिषेक पैहेले स्थान पर ,67 किलोग्राम वर्ग में अभिषेक शर्मा पहले स्थान पर ,73 किलोग्राम भार वर्ग में मयंक पहले स्थान पर ,राज दूसरे स्थान पर ,81 किलोग्राम भार में रूपेंद्र पहले स्थान पर ,गौरव सोलंकी दूसरे स्थान पर, महिला वर्ग में सब जूनियर में 49 किलोग्राम भार वर्ग में अनु पहले स्थान पर ,55 किलो में उज्जवल सविता पहले स्थान पर ,सीनियर वर्ग में 59 किलोग्राम मंदिर में सीमा सिकरवार पहले स्थान, पर 59 किलोग्राम बार-बार में उन्नति राजपूत पहले स्थान पर , कबड्डी सब जूनियर वर्ग में अछनेरा विजेता बरौली अहीर उपविजेता बनी ।जूनियर में बरौली अहीर विजेता शमशाबाद ब्लॉक उप विजेता बना ,सीनियर वर्ग में अकोला विजेता बिचपुरी उप विजेता बना । वॉलीबॉल जूनियर गर्ल्स में जैतपुर कला पहले स्थान पर रहा दूसरे स्थान पर खंडोली ब्लॉक रहा ।
जूनियर वर्ग में खेरागढ़ विजेता और सीनियर वर्ग में बिचपुरी विजेता रहा ।
आज के मचो के दौरान जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन,गौरव शर्मा, नवीन गौतम, पुरुस्कार उपनिदेशक युवा कल्याण विभाग आदित्य कुमार, रीनेश मित्तल पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी, मतगंजन कुशवाह जिला युवा कल्याण आदि ने वितरित किए। इस अवसर पर हरदीप सिंह हीरा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुरेश प्रताप, माधुरी यादव , शशि चौधरी, हिमांशी अग्रवाल,हिमांशु एहलावत,नितेश तंवर,रवि अरेला थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *