भोजपुरी इंडस्ट्री में छाया बवाल: पवन सिंह-ज्योति विवाद पर खेसारी लाल यादव का बयान, बोले— “भाभी को माफ कर दो”

Entertainment

मुंबई/लखनऊ। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह की पर्सनल लाइफ एक बार फिर विवादों में घिर गई है। उनकी पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। ‘राइज एंड फॉल’ रियलिटी शो से लौटने के बाद पवन सिंह और ज्योति के बीच मतभेद और गहरा गए हैं। ज्योति ने एक बार फिर सुसाइड की धमकी देकर हड़कंप मचा दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, दो दिन पहले ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि वह अपने पति पवन सिंह से मिलने लखनऊ स्थित उनके घर जाएंगी। उनका कहना था कि “मैं फैंस के कहने पर पवन से मिलने जा रही हूं, वो मुझसे एक बार जरूर मिलेंगे।” लेकिन जब ज्योति वहां पहुंचीं तो उन्हें घर में प्रवेश नहीं दिया गया। उल्टा पुलिस पहले से ही वहां मौजूद थी।

ज्योति ने पूरे घटनाक्रम को लाइव वीडियो में दिखाया, जिसमें वह फूट-फूटकर रोती नजर आईं। उन्होंने आरोप लगाया कि पवन सिंह ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। वीडियो में ज्योति कहती हैं,

“मुझे पागल बना दिया गया है। मैं इसी घर में जहर खाकर मर जाऊंगी। अगर मुझे थाने जाना पड़ा तो मैं यहां से जिंदा नहीं निकलूंगी।”

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। पवन सिंह के कुछ फैंस ने भी ज्योति का साथ देते हुए पावर स्टार से उन्हें माफ करने की अपील की है।

इस पूरे विवाद पर अब भोजपुरी इंडस्ट्री के एक और बड़े नाम खेसारी लाल यादव का बयान सामने आया है। खेसारी ने ज्योति का समर्थन करते हुए पवन सिंह के रवैये पर सवाल उठाए हैं।

एक इंटरव्यू में खेसारी ने कहा— “भाभी की इतनी बड़ी गलती तो नहीं है कि उन्हें इस तरह से अपमानित किया जाए। अगर आप दूसरों को माफ कर सकते हैं तो उन्हें भी माफ कर दीजिए। मैं पवन सिंह से बहुत प्यार करता हूं, लेकिन उनकी गलतियों पर पर्दा नहीं डाल सकता। मैं उनका चमचा नहीं हूं। जो गलत है, उसे गलत कहना ही पड़ेगा।”

खेसारी ने आगे कहा कि, “जब मैं उस महिला को अपनी बेटी की नजर से देखता हूं तो बहुत दुख होता है। इंसानियत कहती है कि किसी को इतना मत तोड़ो कि वो अपनी जान देने की बात करे।”

फिलहाल पवन सिंह की ओर से इस पूरे विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं, ज्योति का लाइव वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल है और इस विवाद ने भोजपुरी इंडस्ट्री में नए सिरे से चर्चा और बहस छेड़ दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *