आगरा। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के जिमनास्टिक हाल में आयोजित 14 17 19 वर्ष बालक बालिका जिमनास्टिक प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रधान दर्शन करते हुए बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में खालसा इंटर कॉलेज विजेता बनी। इसमें टीम चैंपियनशिप और व्यक्तिगत चैंपियनशिप भी होती है टीम चैंपियनशिप में कैंट इंटर कॉलेज और व्यक्तिगत चैंपियनशिप में अलग-अलग विद्यालयों ने पदक जीते प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य कुलदीप जैन ने किया ।इसमें 10 विद्यालयों की टीमों ने इसमें प्रतिभाग किया । जिनमें खालसा कॉलेज ,केंट इंटर कॉलेज सुंदर इंटर कॉलेज, खूबी राम इंटर कॉलेज , दानकुंवर इंटर कॉलेज , गोपीचंद शिवहरे इंटर कॉलेज , कृष्णा प्रयाग इंटर कॉलेज। पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक बालिका शिक्षा बीपी सिंह, डीबीएस खालसा विद्यालय कॉलेज के प्रबंधक जगदीप सिंह ,जनपदीय कीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल ने एवं क्रीड़ा अधिकारी सविता श्रीवास्तव ने प्रदान किये। इस अवसर पर राजेश गुप्ता ,हरपाल सिंह ,रवि प्रकाश ,सौरभ सिंह, प्रभात तिवारी ,सुनील कुमार, श्रीमती पद्मावती बघेल ,गोविंद सिंह ,दिलीप शर्मा ,महावीर अग्रवाल ,रंजीत , पुनीत आदि उपस्थित थे निर्णायक मंडल में सविता श्रीवास्तव जावेद राम प्रवेश दुबे हिमांशु रमजान ईशान साहिल उपस्थित थे ।धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ा अधिकारी संजय नेहरू ने एवं मंच का संचालन केपी सिंह ने किया।
