बारिश के दौरान विद्युत पोलों से बनाकर रखें दूरी

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। मुख्य अभियंता विद्युत एवं यांत्रिक नगर निगम अजय कुमार राम ने कहा है कि बरसात को देखते हुए नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को चाक चौबंद कराया जा रहा है। फुटपाथ और सड़कों के किनारे लगे पोलों पर पी वी सी के पाइप चढ़ाये जा रहे हैं जिससे बरसात के दौरान करंट के कारण किसी भी प्रकार का हादसा न हो। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि बरसात के मौसम में खासकर बरसात के समय बिजली के पोलों से दूरी बनाकर रखें ।
बरसात के समय पानी के साथ करंट आदि आने और लोगों की लापरवाही से अक्सर हादसे हो जाते हैं। इसलिए बरसात के दौरान बिजली के पोल और लाइनों से डिस्टेंस बनाकर रखें। उन्होंने बताया कि सभी विभागीय कर्मचारियों को खुले बॉक्स और वायरों की टेपिंग कराने के निर्देश दिये गये हैं। अर्थिंग को भी दुरुस्त कराया जा रहा है। पूरे शहर में तीस टीमें इस कार्य में लगी हुई हैं। खराब लाइटों को रिपेयर कराकर पुनः नगर निगम द्वारा स्थापित कराया जा रहा है। पहले लाइटों की देखरेख का काम ईईएसएल किया करती थी लेकिन अब समस्त कार्य नगर निगम स्तर से ही कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगर किसी क्षेत्र की लाइट खराब है तो नगर निगम के कंट्रोल रुम पर अपनी शिकायत पंजीकृत कराई जा सकती है। शिकायतों को 24 घंटे में निस्तारण के निर्देश दिये गये हैं। वे स्वयं भी रात के समय भ्रमण कर शहर की लाइट व्यवस्था को परख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *