भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के बीच फंसे 260 से अधिक यात्रियों को एयरलिफ्ट किया। बर्फबारी के कारण 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने के बाद 22 जनवरी को एयरलिफ्ट सर्विस शुरू की गई थी। इसके बाद से एएन-32 विमान, जिसे कारगिल कूरियर भी कहा जाता है। उसने अब तक कुल 1,551 यात्रियों को एयरलिफ्ट किया है।
फंसे हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जम्मू और श्रीनगर के बीच हफ्ते में तीन दिन और श्रीनगर और कारगिल के बीच हफ्ते में दो बार चलती है। 26 फरवरी को कारगिल कूरियर से 260 यात्रियों को एयरलिफ्ट किया गया।
अधिकारी ने कहा कि 113 यात्रियों को श्रीनगर से कारगिल और अन्य 93 को जम्मू से कारगिल लाया गया। 38 को कारगिल से श्रीनगर और 16 अन्य को दो अलग-अलग विमानों में कारगिल से जम्मू पहुंचाया गया।
– एजेंसी