बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान अक्सर लाइमलाइट में छाई रहती हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने यूनिसेफ फोर एवरी चाइल्ड के कार्यक्रम में पहुंची थीं, जहां उन्होंने माता-पिता से बच्चों का टीकाकरण समय पर कराने की अपील की। 190 से ज्यादा देशों में काम कर रहा यूनिसेफ टीकों के जरिए बच्चों की जिंदगी बचाने के लिए जागरुकता अभियान चलाता है। हाल ही में करीना कपूर खान को यूनिसेफ इंडिया का नेशनल एंबेसडर नियुक्त किया गया है। करीना ने यूनिसेफ के साथ अपनी यात्रा के बारे में बात की है।
करीना को आज 4 मई को यूनिसेफ इंडिया का राष्ट्रीय राजदूत बनाया गया था। उन्होंने इस सम्मान को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया है। नेशनल एंबेसडर बनने पर अभिनेत्री ने एक बातचीत के दौरान कहा कि ‘यूनिसेफ के साथ मेरी यात्रा एक दशक पहले शुरू हुई थी। इस यात्रा में मैंने शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों से बातचीत की है। मुझे लगता है कि यूनिसेफ के माध्यम से मैं एक व्यक्ति के रूप में काफी विकसित हुई हूं। क्योंकि मैंने बच्चों को देखा है और समझा है कि उनकी जरूरतें क्या हैं।’
अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘यह मेरे लिए बहुत ही संतुष्टिदायक यात्रा रही है। अब नई भूमिका निभाते हुए मुझे काफी जिम्मेदारी और दबाव महसूस हो रहा है लेकिन मैं यूनिसेफ के साथ अपने जुड़ाव को लेकर भी बहुत उत्साहित हूं।’ करीना कपूर साल 2014 से यूनिसेफ इंडिया के साथ जुड़ी हुई हैं। इतने वर्षों से वे सेलिब्रिटी एडवोकेट के रूप में संगठन से जुड़ी थीं।
अपनी इस उपलब्धि में एक और उपलब्धि जोड़ते वह आज यूनिसेफ इंडिया का नेशनल एंबेसडर बन गई हैं। उन्होंने कहा, ‘यूनिसेफ के साथ अपना जुड़ाव जारी रखना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं कमजोर बच्चों और उनके अधिकारों के लिए अपनी आवाज और प्रभाव का उपयोग करने की पूरी कोशिश करूंगी।’ वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान आखिरी बार फिल्म ‘क्रू’ में तब्बू और कृति सेनन के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म के बाद वह अगली बार रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगी।
-एजेंसी