कानपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा के सीनियर अफसर और कानपुर के सहायक पुलिस आयुक्त मोहसिन खान पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर की एक छात्रा ने झांसा देकर सेक्स करने का आरोप लगाया है। कानपुर पुलिस ने आईआईटी छात्रा की शिकायत पर मोहसिन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
आरोप की जांच के लिए एसीपी ट्रैफिक अर्चना के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है। जांच को प्रभावित होने से बचाने के लिए एसीपी मोहसिन खान को तत्काल पुलिस मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है।
डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने मीडिया से बताया कि आईआईटी कानपुर की एक छात्रा ने एसीपी मोहसिन पर झांसा देकर सेक्स करने का आरोप लगाया है। छात्रा से तहरीर प्राप्त कर कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज की जा रही है। इस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच के लिए एक विशेष जांच टीम गठित की जा रही है जिसको एसीपी, ट्रैफिक अर्चना लीड करेंगी। निष्पक्ष जांच के लिए एसीपी मोहसिन को यूपी पुलिस मुख्यालय, लखनऊ से अटैच कर दिया गया है।”
मिली जानकारी के अनुसार आईआईटी कानपुर में पीएचडी की पढ़ाई कर रही एक स्कॉलर ने कलेक्टरगंज थाने और साइबर क्राइम ब्रांच के एसीपी मोहिसन खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मोहसिन खान आईआईटी कानपुर से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं, जहां छात्रा से उनकी मुलाकात हुई और आगे नजदीकियां बढ़ीं। छात्रा ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस आयुक्त ने डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा को मौके पर जांच के लिए भेजा था।
मोहसिन खान के खिलाफ लगे आरोप प्रारंभिक जांच में सही लगने के बाद कमिश्नर के आदेश पर कल्याणपुर थाने में मोहसिन पर रेप समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। लखनऊ के रहने वाले मोहसिन खान 2013 बैच के पीपीएस अफसर हैं। मोहसिन ने एक जुलाई 2015 को यूपी पुलिस की नौकरी ज्वाइन की थी। कानपुर में मोहसिन 12 दिसंबर 2023 से तैनात हैं। इससे पहले मोहसिन की तीन-तीन साल की पोस्टिंग आगरा और अलीगढ़ में रही है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.