आगरा। बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र से भाजपा की सांसद कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह और किसानों के अपमान से जुड़े मामले में बुधवार को सुनवाई हुई। स्पेशल कोर्ट (एमपी-एमएलए) में हुई सुनवाई के दौरान कंगना की ओर से उनके वकील ने जवाब प्रस्तुत नहीं किया।
कंगना के वकील की ओर से स्थानीय अधिवक्ता ने पत्र का जवाब दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा, जिसका वादी पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने विरोध किया। वादी पक्ष के अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा, दुर्ग विजय सिंह भैया, रामदत्त दिवाकर, बीएस फौजदार, आरएस मौर्य, नवीन वर्मा, राकेश नौहवार और ओपी वर्मा आदि वरिष्ठ वकीलों ने कहा कि यह मामला पिछले आठ महीनों से लंबित है, क्योंकि कंगना या उनके वकील बार-बार अनुपस्थित रहते हैं।
अधिवक्ताओं ने बताया कि कंगना को कोर्ट द्वारा कई बार नोटिस भेजे गए हैं, जिनकी तामील भी हो चुकी है। इसके बावजूद उनके वकील अब जवाब के लिए अतिरिक्त समय मांग रहे हैं, जिससे मामले में देरी हो रही है।
कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद कंगना के वकील को फिलहाल जवाब देने का अतिरिक्त समय न देते हुए 16 अप्रैल को संज्ञान बहस के लिए अगली तारीख निर्धारित कर दी है।