झूलेलाल जयंती पर भक्तिभाव में डूबा रहा काला महल

उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 10 अप्रैल । झूलेलाल जयंती के मौके पर काला महल क्षेत्र सुबह से ही भक्तिभाव में डूबा दिखाई दिया। यह वह स्थान हैं, जहां भारत-पाक विभाजन के बाद आए चंद सिंधी परिवारों ने झूलेलाल जयंती मनाने की परम्परा की शुरूआत की थी। आज जयंती कार्यक्रम शहर भर में मनाए जाते हैं।काला महल में तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का समापन आज श्री अखंड पाठ साहब का भोग पड़ने के बाद हुआ। इस मौके पर श्री अखंड पाठ साहब को क्षेत्र का भ्रमण कराया गया। जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा के साथ श्री अखंड पाठ साहब की भक्ति की। बैंड-बाजों के साथ सैकड़ों लोग श्री अखंड पाठ साहब के साथ झूमने-नाचते गाते हुए चल रहे थे। इसके बाद श्री अखंड पाठ साहब को काला महल स्थित गिरधर गोपाल मंदिर में विराजमान किया गया। इस मौके पर भंडारा भी हुआ, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि सायंकाल काला महल में मेले का शुभारंभ हुआ। सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनश्यामदास देवनानी ने दीप जलाकर मेले की शुरूआत कराई। इस मौके पर झांकिया भी निकली, जो विभिन्न मार्गों से होती हुई हाथीघाट पर पहुंची। हाथीघाट से बहराणा ज्योति को बल्केश्वर में सजाई गई सिंधू नगरी (घाट) पर विसर्जन के लिए ले जाया गया।
पूरा कार्यक्रम हिंदू जल सेवा मंडली की तरफ से आयोजित किया गया। मंडली के अध्यक्ष सिंधी सेंट्रल पंचायत के चंद्र प्रकाश सोनी, घनश्याम दास देवनानी,रामचंद छाबड़िया, सूर्य प्रकाश, पार्षद रवि माथुर, डॉ. वेद प्रकाश, प्रमुख पुरोहित बंटी महाराज, विजय अशरा, जय राम दास होत्चंदानी,हासानंद दियालानी, सुंदरलाल हर्जानी, विकास जेठवानी, तरूण हजार्नी, सोनू मदनानी, डा. योगेश मदनानी, कुनाल जेठवानी, प्रदीप कुमार, बबलू दासवानी,किशोर बुधरानी, राजकुमार गुरनानी, सुरेश हजार्नी, पं. गौरीशंकर, दीपक दयानी, राम चंद गुरनानी,मुकेश वाधवानी, सनी वाधवानी, विकास आसरा, नितिन राजवानी, विजय मंगवानी, नवीन कुमार, वीरेंद्र वाधवानी,मनोज मंगतानी, टीकम चंद्र, संतोष कुमार, राम चंद्र रोहिरा,सिद्धू, रोहित आयलानी,हरीश हस्वानी, धीरज हसानी, पप्पू हास्वानी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *