आगरा। ताजनगरी के दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र से मिलने का यहां के पत्रकारों ने समय मांगा है।जिससे कि पेंशन आदि मांगों को लेकर उनसे वार्ता की जा सके। इस संबंध में द्वारिका ग्रीन में आए कार्क्रम के दौरान मुख्यसचिव को एक ज्ञापन पत्रकार अरविंद शर्मा, भानुप्रताप सिंह और लाखन सिंह बघेल ने सौंपा। जिसे उन्होंने पढ़कर अपने पास रख लिया।