जौनपुर पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया इनामी बदमाश चवन्नी, AK-47 और पिस्टल बरामद

Crime

यूपी के जौनपुर में बदलापुर एक लाख इनामी बदमाश सुमित कुमार सिंह उर्फ मोनू चवन्नी एनकाउंटर में मारा गया। मऊ जिले के सरायलखंसी के नरई इमिलिया निवासी कुख्यात बदमाश मोनू चवन्नी के खिलाफ अलग-अलग जिलों में 23 से ज्यादा केस दर्ज थे। उसके पास से AK-47 राइफल और 9mm की पिस्टल बरामद की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूचना मिलने पर एसटीएफ व स्वाट की संयुक्त टीम ने वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदलापुर के सरोखनपुर में संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग शुरू की। इस दौरान तेज रफ्तार बोलेरो को रुकने का संकेत दिया गया, लेकिन गाड़ी में पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और वह शाहगंज मार्ग पर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर लिया। इस दौरान शाहपुर में ही गोशाला के पास बोलेरो मिट्टी में फंस गई और फिर बदमाशों ने बोलेरो से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग करके भागने की कोशिश की।

बताया जा रहा है कि एनकाउंटर के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से बदमाश मोनू चवन्नी धराशायी हो गया। लेकिन  उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। मौके पर पुलिस को एके-47 राइफल, नाइन एमएम की पिस्टल, खोखे व कारतूस मिले हैं। एनकाउंटर में मारे गए चवन्नी पर जौनपुर, गाजीपुर , बलिया , मऊ, समेत बिहार में भी कुल 23 मामले दर्ज थे।

Compiled by up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *