सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने के बाद जयदीप अहलावत ने अपने किरदार पर कहा – “हथीराम चौधरी की यात्रा असाधारण रही है!”
मुंबई: भारतीय फ़िल्म महोत्सव मेलबर्न (IFFM) 2025 में अभिनेता जयदीप अहलावत को वेब सीरीज़ ‘पाताल लोक सीज़न 2’ में इंस्पेक्टर हथीराम चौधरी की दमदार भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – वेब सीरीज़ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मेलबर्न में आयोजित इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड नाइट में हुए ऐलान ने भारतीय सिनेमा के सबसे सशक्त और बेहतरीन अभिनेताओं में जयदीप की जगह को और मज़बूत कर दिया।
दूसरे सीज़न में उनके अभिनय को समीक्षकों और दर्शकों दोनों ने ‘अभिनय की पाठशाला’ करार दिया। पहले सीज़न से आगे बढ़ते हुए, जयदीप ने हथीराम के सफर को और गहराई से परत-दर-परत पेश किया—एक ऐसे इंसान के रूप में, जो न्याय की अपनी निरन्तर खोज में भीतर से टूटा हुआ भी है और मजबूत भी। उनके अभिनय ने मानवीय संवेदनशीलता और चुपचाप बहने वाली ताक़त को एक साथ परदे पर ज़िंदा किया और उन्हें शो का असली धड़कन बना दिया।
इस सफर पर भावुक होते हुए जयदीप ने कहा—
“यह अवॉर्ड सचमुच अभिभूत कर देने वाला है। भारतीय फ़िल्म महोत्सव मेलबर्न जैसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मानित होना मेरे लिए एक ऐसा गौरव है जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूँगा। हथीराम चौधरी की यात्रा असाधारण रही है और यह अवॉर्ड पूरी टीम का है, जिन्होंने पाताल लोक को दिल और जान लगाकर बनाया। मैं जूरी का, और सबसे बढ़कर दर्शकों का, दिल से आभारी हूँ। यह अवॉर्ड आप सबके लिए है।”
यह IFFM जीत जयदीप के लिए इस सीज़न की उपलब्धियों का शिखर है। इससे पहले भी उन्हें इसी किरदार के लिए भारत में कई बड़े अवॉर्ड्स और व्यापक सराहना मिल चुकी है। मेलबर्न फ़िल्म महोत्सव जैसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर मिला यह सम्मान भारतीय कंटेंट और टैलेंट की वैश्विक पहचान का जश्न है।
आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जयदीप जल्द ही ‘फ़ैमिली मैन सीज़न 3’, ‘इक्कीस’, ‘किंग’ और ‘हिसाब’ में नज़र आएँगे।
-up18News