जैकलीन फर्नांडिस ने वापस ली सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दी गई अपनी याचिका

Entertainment

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर चर्चा में हैं। ठग सुकेश चंद्रशेखर इस समय दिल्ली के मंडोली जेल में है। वो वहां से अक्सर एक्ट्रेस को लव लेटर लिखकर भेजता रहता है। कभी उन्हें ‘डार्लिंग’ लिखता है तो कभी ‘माई लव’। ये लेटर्स मीडिया के जरिए सोशल मीडिया पर भी वायरल हो जाते हैं। इससे एक्ट्रेस को मानसिक रूप से परेशानियों से गुजरना पड़ता है।

सुकेश को रोकने के लिए उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन अब कहानी में एक ट्विस्ट आ गया है। उन्होंने सुकेश के खिलाफ अपनी इस याचिका को वापस ले लिया है।

जैकलीन ने सुकेश पर जेल में रहकर लेटर भेजकर परेशान करने और धमकी देने का आरोप लगाया था। साथ ही उनसे जुड़ा कोई भी लेटर पब्लिक करने से रोकने के लिए निर्देश देने की मांग की थी। हालांकि, अब उन्होंने यूटर्न ले लिया है।
3 साल पुराना है मामला

ये मामला दिसंबर 2021 का है। 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसने के बाद जैकलीन से ईडी ने करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी। वो इंडिया से बाहर भी नहीं जा सकती थीं।

काम पर पड़ा असर

इसका असर जैकलीन के काम पर भी पड़ा और उन्हें नागार्जुन स्टारर मूवी ‘द घोस्ट’ से हटा दिया गया। साल 2022 में ईडी ने जैकलीन का नाम आरोपी के रूप में नामित किया। इसी साल अदालत ने 50 हजार रुपये के जमानत बांड पर अंतरिम जमानत दे दी।

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *