आगरा। ग्वालियर रोड के किनारे पर बसे इटौरा, नगला माकरौल, रोहता बाग, नगला पदमा तक नाला बनाये जाने के की मांग को लेकर 28 जून से धरना दिया जाएगा।यह ऐलान किसान नेता श्याम सिंह चाहर समेत वहां के निवासियों द्वारा किया गया है।उन्होंने इस संबंध में आज एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान को दिया।
जिसमें कहा है कि कई वर्षों से ग्राम वासी दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है । बिना नाले के आयेदिन दुकानो व घरों में गन्दा पानी व बरसात का पानी भर जाता है ।क्षेत्र मे महामारी फैलने की आशंका व्याप्त हो रही है । क्षेत्र में मच्छरों से मलेरिया व अन्य बीमारी फैल रही है।इससे दुखी होकर क्षेत्र के निवासियों द्वारा अनशन की चेतावनी दी गयी है। ज्ञापन देने वालों में श्री चाहर के अलावा बाबूलाल पूर्व प्रधान, चौधरी दिलीप सिंह, लाखन सिंह, यश शर्मा ,सुरेंद्र सिंह, नवल सिंह, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद रहे। सिटी मजिस्ट्रेट ने तत्काल कार्वाही काआश्वासन दिया है।
