Agra News: गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज की स्मृति में समारोह, इस्कॉन भक्तों ने साझा कीं यादें

Press Release





आगरा। कमला नगर स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर (इस्कॉन मंदिर) में रविवार को गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज की प्रथम पुण्य तिथि पर श्रद्धापूर्वक स्मृति महोत्सव का आयोजन किया गया।

श्रद्धालुओं ने महाराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके जीवन से जुड़ी अनमोल स्मृतियों को साझा किया।

इस्कॉन आगरा के अध्यक्ष अरविन्द प्रभु ने बताया कि महाराज के प्रयासों से इस्कॉन द्वारा विश्व भर में भगवद गीता का वितरण और फूड फॉर लाइफ कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिदिन लाखों भूखे लोगों को भोजन कराने जैसे सामाजिक कार्य संभव हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भारत में 45 लाख से अधिक भगवद गीता वितरित की गईं और विश्वभर में प्रतिदिन लगभग 8 लाख लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया।

कार्यक्रम के दौरान महाराज के जीवन कथा का भावपूर्ण वर्णन किया गया। हरे राम हरे कृष्ण संकीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो गया। भोग में गुजराती और दक्षिण भारतीय व्यंजनों का आयोजन कर आरती उतारी गई।

महाराज से दीक्षा प्राप्त कर चुके श्रद्धालुओं में अदिति गौरांगी, श्रीगौरांग प्रभु, आशु मित्तल, और राजेश उपाध्याय ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए और महाराज के साथ बिताए गए पावन पलों को याद किया।

समारोह में शाश्वत नन्दलाल, संजय कुकरैजा, डॉ. तृप्ति, नीलू, ओमप्रकाश अग्रवाल, ज्योति बंसल सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *