आगरा रजबहा पनवारी रोड की नहर पर बने खड़ंजा की जांच शुरू

Politics उत्तर प्रदेश

आगरा, 24 फरवरी। किसान नेता श्याम सिंह चाहर के साथ जांच अधिकारी युवा कल्याण प्रांतीय रक्षक दल वी सी श्रीवास्तव और आर ई एस अधीक्षण अभियंता गए । किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने बताया आगरा रजबहा पनवारी रोड से नहर पर खड़ंजा बना था । उसमें भारी घोटाला किया गया। किसान नेता श्याम सिंह चाहर और अधिकारियों में सहमति बनी  कि जांच की प्रत्येक 100 मीटर से पांच ईंटों को उखाड़ कर देखा जाएगा।  करीब बारह जगह से ईंटों को उखाड़ कर देखा गया। अधिकारी इन ईंटों को साथ ले गए। अभी लगभग 3 किलोमीटर का खुलासा हुआ है। 12 किलोमीटर बाकी है। पनवारी रोड से जऊपुरा 100 फुटा रोड शास्त्रीपुरम तक रजवाह आया है, उसी के किनारे यह खड़ंजा बनाया गया है । टीम के साथ किसान नेता श्याम सिंह चाहर, दिलीप सिंह, दीपू चाहर ,सुरेंद्र सिंह, रामू जाट, सुखदेव सिंह, एसडीओ सचिन, अधिशाषी अभियंता कर्ण पाल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *