
आगरा। जिला ताइक्वान्डो संघ अध्यक्ष डा. एम.सी. शर्मा की सूचनानुसार नई दिल्ली (नजफगढ़) के कांत दर्शन पब्लिक स्कूल, नागली,सक्रवती के इंडोर हॉल में 20 एवं 21 दिसम्बर 2025 तक सिख फैडरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा आयोजित किये जा रहे सातवें राष्ट्रीय सिख गेम्स के अंतर्गत ताइक्वान्डो स्पर्धा में आगरा के इंटरनेशनल ताइक्वान्डो मास्टर पंकज शर्मा ने सीनियर वर्ग पूमसे व्यक्तिगत में टेक इक कोरियो, खिमजाँग, ताबेक, पिगवोंन व शिपजिन में अपना शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता ।
जबकि टीम स्पर्धा में उत्तर प्रदेश की ओर से पंकज शर्मा,संतोष कुमार व सरदार अजय पाल सिंह फाइनल में पहुँच चुके हैं। उपरोक्त प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी द्वितीय सिख एशियन गेम्स में इंडिया की ओर से प्रतिभाग करेंगे ।
