आगरा, 18 मई। अन्तर्राष्ट्रीय आलू केन्द्र (सीआईपी) की बोर्ड बैठक 20 से 22 मई, 2025 को नई दिल्ली में आयोजित की गई है। नई दिल्ली प्रवास की अवधि में ही 21 मई को बोर्ड के सदस्यों द्वारा जनपद आगरा में ताजमहल एवं आलू फार्म सींगना का भ्रमण भी किया जायेगा। तदोपरान्त उसी शाम/रात्रि को नई दिल्ली वापस जायेंगे। उक्त भ्रमण हेतु रमन अबराल, सीनियर एडवाईजर साउथ एशिया, सी०आई०पी० ( को लाइजनिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इस बीच किसान नेता श्याम सिंह चाहर, आलू विकास समिति के पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनरायन बघेल, किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह, सोमवीर यादव, दाताराम ने कहा है कि वे बोर्ड के सदस्यों तथा लखनऊ सेआने वाले आला अफसरों को सींगना फार्म हाउस की अनियमितताओं के बारे में ज्ञापन देंगे।
