जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला आबकारी अधिकारी व समस्त आबकारी निरीक्षक के साथ आबकारी दुकानों का व्यवस्थापन के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न
आगरा.14.02.2025/आज जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट चेम्बर में आबकारी दुकानों का व्यवस्थापन के सम्बन्ध में जिला आबकारी अधिकारी व समस्त आबकारी निरीक्षक के साथ बैठक आहूत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि शासन एवं आबकारी आयुक्त, के आबकारी नीति वर्ष 2025-26 विषयक निर्गत शासनादेश/अर्द्धशासकीय पत्र के अनुक्रम में जनपद-आगरा की समस्त आबकारी दुकानों 653 (देशी मदिरा-329, कम्पोजिट शॉप-266, मॉडल शॉप-24, भांग शॉप-34) का व्यवस्थापन सार्वजनिक ई-लाटरी के माध्यम से पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जाने, सार्वजनिक ई-लाटरी हेतु तैयार/प्रचारित/प्रकाशित किये गये चार्ट का सभी आबकारी निरीक्षकगण विशेष रूप से अध्ययन करने और आबकारी नीति में दिये गये उपबन्धों के आधार पर समस्त आबकारी दुकानों का प्रथम चरण की ई-लाटरी में व्यवस्थापन कराना सुनिश्चित करेंगे तथा विभाग द्वारा गठित कन्ट्रोल रूम के मोबाइल नम्बरों क्रमशः 9993542648, 9005784078, 8076714025, 8630017368, 9454465661, 7905303063 पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा की जाने वाली पृच्छाओं का नियमानुसार विनम्रतापूर्वक समाधान करेंगे।
बैठक में बताया गया कि आबकारी दुकानों का व्यवस्थापन ऑन लाइन ई-लाटरी के माध्यम से किया जाना है, जिसमें किसी प्रकार से किसी भी स्तर पर मानवीय हस्तक्षेप सम्भव नहीं है। अतः आबकारी दुकानों के व्यवस्थापन हेतु होने वाली सार्वजनिक ई-लाटरी पूर्णतया पारदर्शी एवं ऑन लाइन है। सार्वजनिक ई-लाटरी हेतु इच्छुक आवेदक दिनांकः 14.02.2025 से www.exciseelotteryup.upsdc.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण एवं दिनांकः 17.02.2025 से 27.02.2025 तक ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रथम चरण की ई-लाटरी दिनांकः 06.03.2025 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से सूरसदन प्रेक्षागृह जनपद-आगरा में सम्पन्न होगी, जिसमें केवल वास्तविक आवेदकों को ही प्रवेश दिया जायेगा। ई-लाटरी में चयनित आवेदक उनकी दुकानों के सापेक्ष निर्धारित बेसिक लाइसेंस फीस (देशी मदिरा दुकानों के सम्बन्ध में), लाइसेंस फीस (कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप एवं भांग शॉप के सम्बन्ध में) 03 कार्यदिवसों (दिनांकः 11.03.2025 तक) में जमा करना अनिवार्य होगा, अन्यथा की दशा में आवंटन निरस्त कर दिया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार सिंह एवं जिला आबकारी अधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी सहित समस्त आबकारी निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।