अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न।
हेलमेट, सीटबेल्ट, मोबाइल फोन/इयर फोन का प्रयोग, नशे में व गलत दिशा में वाहन चालन, ओवरस्पीड, स्टंटिंग के विरुद्ध वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलम्बन की कार्यवाही के दिये निर्देश।
आगरा.13.02.2025/आज अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जनपद में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं एवं उसमें होने वाली मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने हेतु जनपद के समस्त स्टेक होल्डर्स को आवश्यक व्यापक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये तथा समस्त पेट्रोल पम्पों पर नो हेलमेट नो फ्यूल नीति को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये गये। पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग को उक्त का पालन न करने वाले पेट्रोल पम्प पर जाकर प्रवर्तन कार्यवाही के निर्देश भी दिये गये। बैठक में बताया गया कि जनपद के समस्त शासकीय एवं अर्द्ध-शासकीय कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी जो दोपहिया वाहन से कार्यालय आते हैं, वे हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनें और उनके साथ यात्रा करने वाले सहयात्री (पिलियन राइडर) के लिये भी हेलमेट पहनना आवश्यक हो। इसी प्रकार, जो अधिकारी/कर्मचारी चारपहिया वाहन से कार्यालय आते हैं, वे वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें एवं अन्य सभी सह यात्रियों के लिये सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य हो। कार्यालयों के प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मी द्वारा हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनुपालन की जाँच करने पर यदि उक्त निर्देशों का उल्लंघन पाया जाता है तो कार्यालय में प्रवेश पर रोक लगायी जायेगी। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालें अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही पर विचार किया जायेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) द्वारा हेलमेट, सीटबेल्ट, मोबाइल फोन/इयर फोन का प्रयोग, नशे में व गलत दिशा में वाहन चालन, ओवरस्पीड, स्टंटिंग के विरुद्ध परिवहन तथा पुलिस विभाग द्वारा चालान की कार्यवाही करते हुए वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलम्बन की कार्यवाही बढ़ाये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही चिकित्सा विभाग को गुड सेमेरिटन का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं शिक्षा विभाग द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने पर जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा को चेतावनी निर्गत किये जाने के निर्देश दिये गये।
उक्त अवसर पर परिवहन विभाग से आलोक कुमार, एआरटीओ (ई) आगरा, शिव कुमार मिश्र, अमित वर्मा व शारदा कुमार मिश्र, पीटीओ, आगरा, लोक निर्माण विभाग से जी०के० वार्ष्णेय व आर०एस० वर्मा, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी, आगरा, पुलिस विभाग से संजीव कुमार गौतम, यातायात निरीक्षक व श्री कृष्ण कुमार, उपनिरीक्षक यातायात, आगरा, चिकित्सा विभाग से डा० एस०के० राहुल, डिप्टी सी०एम०ओ व डा० अजय यादव (ई०एम०ओ०), आगरा, सौरभ अग्रवाल, चीफ डाटा ऑफीसर आगरा, स्मार्ट सिटी आगरा एवं स्टेक होल्डर्स के अन्य पदाधिकारी उपस्थिति रहे।