लंगड़े की चौकी क्षेत्र में सड़क पर पैचवर्क के निर्देश

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। इस दौरान लंगड़े की चौकी क्षेत्र में सड़कों पर मिले गड्ढों पर पैचवर्क और मोतिया बगीची नाले की पुलिया मरम्मत कराने के निर्देश निर्माण अभियंता को दिये।
थाना न्यू आगरा में क्षेत्रीय लोगों ने उन्हें बताया कि कूड़ा गाड़ी समय से नहीं आती है। कई जगह पर पानी की पाइप लाइन भी नहीं है। इस पर उन्होंने जलकल अभियंता को लाइन डालने के निर्देश दिये। आगरा हॉस्पीटल रोड पर दिन में भी लाइटें जल रही थीं। इस पर उन्होंने स्विचमैन और लाइनमैन के एक एक दिन के वेतन काटने को कहा। कमला नगर एबीसी वार्ड में लक्ष्मण पार्क की बाउंड्रीवॉल बनाने तथा चोक नाले को साफ कराने के निर्देश उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। कमलानगर ईएफजी दयानंद पार्क में कूडा मिलने पर नाराजगी जताते हुए एसएफआई रोहित सिंह को समय से कूड़ा उठाये जाने और पार्क में कूड़ा न डले इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिये। बल्केश्वर में बालाजी डिपार्टमेंटल स्टोर की गली की बैकलेन के निर्देश अभियंता को दिये। के के इलेक्ट्रीकल के पास मलवा पाया गया। दुकानदार ने बताया कि पानी भरने के कारण मलवा डाला गया है इस पर नगरायुक्त ने वहां पर जलनिकासी के लिए चैंबर बनाने के निर्देश दिये। गैया रोड पार्क, शिवपुरी पार्क, सावंलिया ज्वेलर्स के सामने स्थित पार्क में बैंच आदि रखवाने के साथ ही सौंदर्यीकरण के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिये। किशननगर जाने वाले मार्ग के दोनों ओर वॉल पेंटिंग कराने के निर्देश दिये। वार्ड 12 नगलाहरमुख में वाल्मीकि बस्ती नाले की सफाई व बाउंड्रीवाल के लिए अभियंता को एस्टीमेट बनाने तथा मोतिया बगीची की पुलिया ठीक कराने के निर्देश दिये। शास्त्री नगर में पार्क के सौंदर्यीकरण के अलावा पार्क के निकट स्ट्रीट लाइट लगवाने के साथ ही उन्होंने जीवनी मंडी रोड स्थित शेल्टर होम के शौचालय की मरम्मत कराने के निर्देश दिये। सोलिड वेस्ट ट्रांसफर स्टेशन का भी उन्होंने निरीक्षण कर टीनशेड से कवर कराने के साथ टाइल्स लगवाने और खाली भूमि पर वेस्ट टू वंडर से आकृति लगवाने के निर्देश दिये। एम जी रोड से मोहनपुरा मार्ग ट्राएंगल पर वेस्ट टू वंडर से बनी आकृति रखवाने को निर्देशित किया। देवरी रोड पर उच्चकोटि की सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश उन्होंने एसएफआई लक्की शर्मा को दिये।
ग्वालियर रोड 75 एमएलडी एसटीपी प्लांट पर गाडियों की लॉगबुक मेंनटेन नहीं थी। वाहनों में जीपीएस भी नहीं था। कार्रवाई के निर्देश सहायक नगर अधिकारी को दिये। निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ अधिकारी डा0 संजीव वर्मा, सहायक नगर अधिकारी अशोक प्रिय गौतम, जेडएसओ मुख्यालय इंद्रजीत सिंह, एई सोमेश कुमार, अभिजीत यादव, जलकल और वबाक के अधिकारी और प्रतिनिधि भी मौेजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *