नगर निगम आगरा की पहल स्वच्छ शौचालय हमारी जिम्मेदारी

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा, 25 नवंबर। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार 19 नवम्बर से 25 दिसंबर तक स्वच्छ शौचालय अभियान चलाया गया । इसका उद्देश्य नागरिकों को शौचालय का उपयोग करने व सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालय में साफ सफाई बनाए रखने के लिए जागरूक करना था। नगर निगम इस अभियान के अंतर्गत शौचालय की व्यवस्था में और अधिक सुधार करने का प्रयास कर रहा है जिसमें शौचालय में मरम्मत, टाइल्स, बॉल पेंटिंग , रेलिंग और जल उपलब्धता, रंगाई पुताई संबंधित कार्य कराए जा रहे हैं । साथ ही नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की टीम बनाई जा रही है जिससे शौचालय का निरीक्षण कर मूल्यांकन कराया जाएगा। स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों द्वारा आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में निरीक्षण किए जाने वाले समस्त बिंदुओं पर तैयारी सुनिश्चित कराई जाएगी । नगर निगम की सहयोगी संस्था संवेदना डेवलपमेंट सोसायटी टीम द्वारा “स्वच्छ शौचालय हमारी जिम्मेदारी” से संबंधित गतिविधियां विद्यालय, कॉलेज, सार्वजनिक क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक, फ्लैश मूव, रैली , जनसहयोग के माध्यम से सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय पर बॉल पेंटिंग और खेल के माध्यम से स्वच्छता सम्बन्धित गतिविधियां आयोजित कराई जा रही हैं ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *