नगर निगम में एक ही स्थान पर मिलेगी सरकारी योजनाओं की जानकारी

Press Release उत्तर प्रदेश

महापौर और नगर आयुक्त ने संयुक्त रूप से किया “सुयोग” केंद्र का उद्घाटन

 नौ सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी व पंजीयन की सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी

आगरा। दीनदयाल जन आजीविका योजना शहरी के अंतर्गत शहरी गरीबों के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा संबंधी योजनाओं के लिए पंजीयन व परामर्श अब एक स्थान पर उपलब्ध होगा। नगर निगम में स्थापित किए गए सुयोग केंद्र का उद्घाटन महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह व नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने संयुक्त रूप से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया।
डूडा द्वारा संचालित दीनदयाल जन आजीविका योजना (शहरी) के अंतर्गत शहरी गरीबों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से लिकेंज कराने हेतु नगर निगम आगरा में सिंगल विन्डों सिस्टम के रूप मे स्थापित किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान योजना के घटक वित्तीय समावेशन एवं उद्यम विकास (एफ0आई0एण्डई0डी0) के अंतर्गत बैंक के माध्यम से एकल ऋण के आठ लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया गया। इसी तरह 5-5 लाभार्थियों, जिनको स्कीम लिकेंज से लाभ प्राप्त हुआ, को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान महापौर एवं नगर आयुक्त द्वारा “सुयोग केन्द्र” में 9 केन्द्रीय योजनाओं से लिकेंज किये जाने के बारे में जानकारी देते हुए इस केंद्र के प्रचार-प्रसार किये जाने बल दिया गया, जिससे अधिक से अधिक लोगों को सिंगल विन्डों द्वारा सभी महत्वाकांक्षी योजनाओ का लाभ दिलाया जा सके। कार्यक्रम के दौरान शिशिर कुमार, अपर नगर आयुक्त/परियोजना अधिकारी डूडा,, उप नगर आयुक्त डॉ सरिता सिंह, सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, नोडल अधिकारी, श्रम विभाग, जिला पूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं डूडा के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान धन योजना ,आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, रजिस्ट्रेशन अंडर बी ओसीडब्ल्यूऔर वन नेशन वन राशन कार्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *