पश्चिमी एशिया की स्थिति पर भारत के विदेश मंत्रालय ने जारी की अपनी प्रतिक्रिया

National

पश्चिमी एशिया की स्थिति पर भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से प्रतिक्रिया जारी की गई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पश्चिमी एशिया की स्थिति पर चिंता ज़ाहिर की है.

जारी बयान में कहा गया, ”इसराइल और ईरान के बीच तनाव की वजह से इस क्षेत्र की शांति और सुरक्षा को खतरा है और हम इस बात को लेकर बेहद चिंतित हैं.”

”हम हिंसा से पीछे हटने और कूटनीति के ज़रिए समाधान निकालने की वकालत करते हैं.”

बयान में आगे कहा गया है, ”ताज़ा हालात पर नज़र बना कर रखी जा रही है और उस क्षेत्र में भारतीय समुदाय से संपर्क बना हुआ है. यहां शांति बने रहना बेहद ज़रूरी है.”

ईरान की ओर से रविवार सुबह इसराइल पर ड्रोन और मिसाइल दागे गए हैं. ईरान ने इसे एक अप्रैल को सीरिया में अपने वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले की जवाबी कार्रवाई बताया है. इसराइल ने हालांकि ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *