आगरा, 30 जून। लक्रोस एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से आयोजित नेशनल कोचिंग कैंप जोकि शारदा वर्ल्ड स्कूल लगा था । शारदा वर्ल्ड स्कूल से सभी खिलाड़ियों ओर ऑफिकल को माला पहनाकर उज़्बेकिस्तान के लिए रवाना किया । टीम की कप्तान सुनीता मीणा ने सभी को विश्वास दिलाया कि हमारी टीम अच्छी है और हम पदक के दावेदार हैं। इस टीम के कोच शकील खान व नीरज नीरज बत्रा ने कहा, टीम के साथ हमने मेहनत की है हम अपना अच्छा करने का प्रयास करेंगे हमारे खिलाड़ियों की आक्रमण शैली मजबूत है और हम इसी के साथ फील्ड पर उतरेगी ।
इस मौके पर स्कूल एडवाइजर डॉ. गरिमा यादव, सीबीएसई के प्रिंसिपल डॉ. शिवकुमार तिवारी, कैम्ब्रिज प्रिंसिपल मिस आरती खुराना और वाइस प्रिंसीपल नीना राठौड़ और लेकरॉस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव तोसीब लारी ,लेकरॉस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चीफ ओपरेटिंग ऑफिसर सौरभ बेताल लेकरॉस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष विनोद बंसल और कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा , सीनियर मार्केटिंग मैनेजर रवीका जी, डॉ. गंगाधरिया , मुख्य प्रशानिक अधिकार जैद कुरैशी , वीरेंद्र वर्मा,डा रीनेश मित्तल ,ऋषि अवस्थी ,कार्तिक शर्मा ,सुमित सिंघल मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका निदा जैदी ने किया।