भारतीय युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा ने मछली पकड़ने वाले एक अन्य जहाज़ पर सवार 19 पाकिस्तानी नागरिकों को सोमालिया के पूर्वी तट पर समुद्री लुटेरों से बचाया है. आईएनएस सुमित्रा ने जिस जहाज़ की रक्षा की उस पर ईरान का झंडा लगा था.
आईएनएस सुमित्रा को समुद्री लूट के मामलों को रोकने और सुरक्षा अभियान के लिए सोमालिया के पूर्वी इलाके और अदन की खाड़ी में तैनात किया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल के हवाले से बताया है कि सोमालिया के पूर्वी तट पर समुद्री लुटेरों के ख़िलाफ़ एक और अभियान सफल हुआ. आईएनएस सुमित्रा ने मछली पकड़ने वाले जहाज़ अल नईमी और उसपर सवार 19 क्रू सदस्यों को बचा लिया है. इसके साथ ही 11 सोमाली लुटेरों को भी पकड़ा गया है.
कमांडर मधवाल के अनुसार 36 घंटों के भीतर आईएनएस सुमित्रा ने अरब सागर में दूसरी बार हाइजैक हुए जहाज़ और उसपर सवार सदस्यों को बचाया है. इनमें से 17 ईरानी और 19 पाकिस्तानी सदस्य थे. 28 जनवरी को आईएनएस सुमित्रा ने ईरान के जहाज़ को हाइजैक होने से बचाया था.
-एजेंसी