IND vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी टीम इंडिया का दबदबा रहा

SPORTS

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट के पहले दिन युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल वन मैन आर्मी साबित हुए. जब दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो जायसवाल ने अपना दोहरा शतक ठोक टीम इंडिया को 396 के स्कोर तक पहुंचा दिया. जवाबी कार्यवाही में इंग्लैंड ने दमदार शुरुआत की. लेकिन स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की रफ्तार के सामने इंग्लैंड की टीम पस्त नजर आई. सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली इंग्लैंड की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज साबित हुए.

जैक क्राउली ने 76 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन इसे शतक में तब्दील करने में कामयाब नहीं हुए. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने गुच्छों में विकेट लेकर मेहमान टीम की कमर तोड़ दी. बुमराह ने विकेटों का छक्का लगाया. उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स समेत ओली पोप, जॉनी बेयरिस्टो, जो रूट जैसे दिग्गजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज नतमस्तक दिखे और पूरी टीम महज 253 रन पर ही सिमट गई. भारत की तरफ से बुमराह के अलावा कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके जबकि एक विकेट अक्षर पटेल के खाते आया.

टीम इंडिया 171 रन से आगे

पहली पारी में 396 रनों का पहाड़ खड़ा करने के बाद भारतीय टीम ने फंदा कस रखा था. दूसरे दिन ही दूसरी पारी का आगाज हुआ और दिन के अंत तक रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर 28 रन बना लिए हैं. इस मुकाबले में एक तरफ युवा बल्लेबाज जायसवाल ने विकेटों की बौछार कर दी. दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. अब देखना होगा ये दोनों खिलाड़ी दूसरी पारी में भी अपना धारधार प्रदर्शन बरकरार रखने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं.

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *