आयकर विभाग ने जारी किया सर्कुलर, गुड फ्राई डे के साथ शनिवार-रविवार की छुट्टियां भी रद्द

Business

नई द‍िल्ली। विभाग ने वित्त वर्ष के अंत को देखते हुए सभी कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी है। इसका मतलब है कि 29 से 31 मार्च 2024 तक इनकम टैक्स के सभी दफ्तर खुले रहेंगे। इस साल 29 मार्च 2024 को Good Friday और 30-31 मार्च को शनिवार रविवार है। ऐसे में इस लॉन्ग वीकेंड को लेकर आयकर विभाग ने एक सर्कुलर जारी किया।

वहीं दूसरी तरफ 31 मार्च 2024 को चालू वित्त वर्ष 2023-24 का आखिरी दिन है, इस वजह से आयकर विभाग ने लॉन्ग वीकेंड को कैंसिल (Long weekend cancelled) करने का फैसला लिया है।

अगर विभाग द्वारा यह फैसला नहीं लिया जाता तो टैक्सपेयर को टैक्स से जुड़े काम को निपटाने के लिए केवल 3 दिन का ही समय मिलता है। इस हफ्ते भी होली (Holi 2024) की वजह से सोमवार को सभी आयकर विभाग के ऑफिस बंद रहेंगे। ऐसे में टैक्सपेयर्स को सुविधा देने के लिए विभाग द्वारा यह कदम उठाया गया है।

करदाता को निपटाना होगा ये काम

31 मार्च 2024 तक करदाता को टीडीएस कटौती के लिए सर्टिफिकेट को जमा करना होगा।
इसके अलावा टैक्स सेविंग प्लान (एफडी, ईएलएसएस, यूलिप, पीपीएफ, एससीएसएस, एनएससी) में निवेश करने के लिए भी आखिरी तारीख 31 मार्च 2024 है।
टैक्सपेयर्स को 31 मार्च 2024 तक 194एम या 194 आईए को भी भरना है।

अगले लॉन्ग वीकेंड स्टॉक मार्केट रहेगा बंद

बता दें कि गुड फ्राइडे के दिन शेयर बाजार और बैंक बंद रहेंगे। स्टॉक मार्केट 30 और 31 मार्च को भी बंद रहेंगे। बैंक भी 31 मार्च 2024 रविवार को बंद रहेगा पर 30 मार्च (शनिवार) को खुला रहेगा। 30 मार्च 2024 पांचवा शनिवार है इस वजह से बैंक खुले रहेंगे।

– एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *