आगरा, 6 जनवरी। आगरा मंडल अपने सभी सम्मानित रेल उपयोगकर्ताओं की सेवा में निरन्तर तत्पर है। इसी क्रम में क्षेत्र की जनता को अधिक सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से आज से गाड़ी संख्या-22987/22988 अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस के नदबई स्टेशन पर ठहराव का शुभारम्भ सांसद भरतपुर श्रीमती रंजीता कोली के द्वारा मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर संपन्न हुआ |नदबई रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 22987 अजमेर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया | गाड़ी सं.-22987 अजमेर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस (प्रतिदिन) नदबई स्टेशन पर आगमन 10.41 तथा प्रस्थान 10.43 पर होगा| तथा गाड़ी सं. 22988 आगरा फोर्ट-अजमेर एक्स्प्रेस (प्रतिदिन) नदबई स्टेशन पर आगमन 16.00 तथा प्रस्थान 16.02 पर होगा| जनप्रतिनिधी ,यात्रियों की संख्या और माँग को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा इस ठहराव को दिया गया है ।ट्रेन के नदबई स्टेशन पर आगमन पर ट्रेन व ट्रेन के लोको पायलट का भी फूलों के हार से स्वागत किया। नदबई स्टेशन पर आगरा फोर्ट – अजमेर एक्सप्रेस के ठहराव के दौरान माननीया सांसद भरतपुर श्रीमती रंजीता कोली जी व मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के साथ वरि. मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री अमन वर्मा ,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री अनुभव जैन,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री हर्षकेश मौर्य,वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता सामान्य श्री रघुनाथ सिंह,वरि.मंडल इंजी. द्वितीय श्री विपिन कुमार, Sr.DSTE श्री प्रदीप सोनी,मंडल वाणिज्य प्रबंधक कु.प्रशस्ति श्रीवास्तव ,सहायक वाणिज्य प्रबंधक प्रथम श्री वीरेंद्र सिंह एवं रेलवे अधिकारी ,रेलवे कर्मचारी एवं अन्य क्षेत्रीय जनता, गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे |